हॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सीस 74वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘आनरेरी गोल्डन बियर लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार प्राप्त करेंगे. स्कॉर्सीस ने हाल ही में 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' का निर्देशन किया था. उन्हें 20 फरवरी, 2024 को बर्लिनले पलास्ट में एक पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की ओर से बृहस्पतिवार को की गई.
विश्व सिनेमा के महानतम फिल्म निर्माताओं में से एक माने जाने वाले स्कॉर्सीस ने 70 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें 'टैक्सी ड्राइवर', 'रैजिंग बुल', 'गुडफेलास', 'केप फियर', 'द एज ऑफ इनोसेंस', 'गैंग्स ऑफ न्यूयॉर्क', 'द एविएटर', 'द डिपार्टेड', 'शटर आइलैंड', 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' और 'द आयरिशमैन' जैसी उत्कृष्ट फिल्में शामिल हैं.
स्कॉर्सीस की नवीनतम फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म है और ऑस्कर की प्रबल दावेदार है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)