मनोज बाजपेयी ने शेयर की अपनी Black & White फोटो, तो फैन ने भर दिया रंग, एक्टर ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मनोज बाजपेयी की ये पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो उन्हीं के एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा- दूरदर्शन द्वारा पहली फोटो #लेजेंड.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मनोज बाजपेयी ने शेयर की अपनी Black & White फोटो, तो फैन ने भर दिया रंग

मनोज बाजपेयी (Manoj bajpayee) की एक पुरानी फोटो (Throwback Photo) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, क्या आपने कभी एक्टर की ये फोटो पहले देखी है ? दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मनोज बाजपेयी की ये पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो उन्हीं के एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा- दूरदर्शन द्वारा पहली फोटो #लेजेंड. जब मनोज बाजपेयी ने अपनी ये तस्वीर देखी तो उन्होंने भी अपने ट्विटर से इसे शेयर किया और अपने सभी फैंस को बता दिया कि ये फोटो कहां खींची गई थी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मूंछों पर भी मजेदार कमेंट किया है. ये फोटो जैसे ही वायरल हुई तो मनोज के एक और फैन ने अपने कलाकारी दिखाते हुए उनकी इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में रंग भर दिया. जिसे देखकर लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए.

देखें Photo:

मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- यह फोटो पश्चिमी चम्पारण के बेतिया जिला में अजनता स्टूडियो लाल बाज़ार द्वारा तैयार की गई है. गौर करे मूँछो ने बस अभी जनम ही लिया है !!! एक्टर की इस फोटो पर अबतक 16 हजार ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और 500 से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

जब इसी फोटो पर रंग फरकर एक फैन ने मनोज बाजपेयी की ये फोटो शेयर की तो एक्टर भी खुद को उसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए और ट्वीट करके लिखा- शुक्रिया, ये खूबसूरत है. इसके अलावा फैंस भी इस फोटो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- सर, नई फोटो मेंम गजब लग रहे हैं. दूसरे ने लिखा- मनोज भइया अपने हीरो हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में जब पहले दिन से Fadnavis का नाम BJP ने तय कर रखा था तो क्यों 12वें दिन जाकर हुआ ऐलान