मनीषा रानी ने अब्दू रोजिक को सिखाया भोजपुरी सॉन्ग...जिला टॉप लागेलू, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

वायरल हो रहे इस वीडियो में मनीषा रानी अब्दू रोजिक को एक भोजपुरी गाना सिखाती नजर आ रही हैं, जिसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनीषा रानी ने अब्दू रोजिक को सिखाया भोजपुरी सॉन्ग, वायरल वीडियो देख लोग हुए लोटपोट

Abdu Rozik and Manisha Rani Viral Video: सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में उस वक्त हंगामा मचा दिया था, जब उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक को जबरदस्ती किस किया था. टीवी की दुनिया में यह खबर तेजी से फैली थी. खैर, मनीषा और अब्दू अब बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसका सबूत वह सोशल मीडिया पर देते रहते हैं. मनीषा रानी ने अब्दू रोजिक के साथ अपना मजेदार वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मनीषा और अब्दू रोजिक को साथ में देखा जा रहा है. मनीषा इस वीडियो में अब्दू रोजिक को टॉप भोजपुरी सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' के बोल सिखाती नजर आ रही हैं.

मनीषा रानी और अब्दू रोजिक का मजेदार वीडियो (Manisha Rani and Abdu Rozik Video)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मनीषा रानी अपने विदेशी दोस्त अब्दू रोजिक को भोजपुरी स्टार पवन सिंह का सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू कमरिया करे लपा पल लॉलीपॉप लागेलू' सिखा रही हैं. अब्दू रोजिक इस टॉप भोजपुरी गाने के बोल पकड़ते दिख रहे हैं. देखने में यह पूरा वीडियो मजेदार है. इस वीडियो पर अब्दू रोजिक और मनीषा रानी के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही अब्दू की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं. मनीषा-अब्दू के इस भोजपुरी सॉन्ग पर यह मजेदार जुगलबंदी उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि इस वीडियो पर लाइक्स की बरसात हो रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देख फैंस का दिल हुआ खुश (Manisha Rani and Abdu Rozik)

मनीषा और अब्दू रोजिक के इस वीडियो में पर एक फैन ने लिखा है, 'बहुत बढ़िया'. दूसरे फैन ने लिखा है, 'वाओ, मजा आ गया'. तीसरे फैन ने लिखा है, 'तुम दोनों की जुगलबंदी ने कमाल कर दिया'. मनीषा और अब्दू रोजिक के इस वीडियो पर कइयों की हंसी भी छूटी है, तो कइयों ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. गौरतलब है कि मनीषा रानी अब टीवी पर स्टार बन चुकी हैं और वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
PM Modi With Indian Army: जवानों से मिले PM मोदी, तस्वीरें देख खौफ में Pakistan | Operation Sindoor_341995