रेस्क्यू के बाद पिंजरे में बंद तेंदुए पर शख्स लुटा रहा था प्यार, सिर पर प्यार से फेर रहा था हाथ, तभी..

सोशल मीडिया पर इन दिनों वाइल्डलाइफ से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे आप बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे. इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rescued Leopard Viral Video: कहते हैं जंगली जानवरों से जितनी दूरी रखो उतना अच्छा है. कई खूंखार जानवर ऐसे हैं, जिनका इंसानों से 36 का आंकड़ा होता है. इन जंगली शिकारियों को देखकर जंगल के अन्य जानवर तो क्या इंसान भी अपना रास्ता बदल लेने में अपनी सलामती समझते हैं, लेकिन कई बार जंगली जानवरों की हरकतें चौंका देने वाली होती हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाकई इंसानों ने उसका दिल जीत लिया है. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

तेंदुए के सिर पर फेरा हाथ

कभी किसी तेंदुए को किसी इंसान के स्पर्श से अच्छा महसूस करते देखा है? अगर आपका जवाब न है, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक शख्स तेंदुए के सिर पर ऐसे हाथ फेर रहा है मानों वो उसका पालतू डॉगी हो. हैरानी की बात तो ये है कि शख्स के ऐसा करने से तेंदुए को भी काफी मजा आ रहा है. तेंदुए का ये रिएक्शन यकीनन दिल जीत लेने वाला है. बताया जा रहा है कि, यह एक रेस्क्यू किया हुआ तेंदुआ है, जिसे रेस्क्यू के बाद पिंजड़े में रखा गया था. वीडियो में शख्स बड़े ही प्यार से अपने हाथ से उसका सिर सहला रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो पर लोगों ने लुटाया प्यार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो इन दिनों खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'रेस्क्यू किए गए तेंदुआ को सिर खुजलाना पसंद करता है.' इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 46 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, बिग कैट को यह काफी पसंद आता है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये कैट प्रजाति ऐसी ही होती है चाहे बड़ी हो या छोटी. तीसरे यूजर ने लिखा, यह कितना प्यारा वीडियो है. जानवरों को भी प्यार चाहिए. चौथे यूजर ने लिखा, उसके लिए तो यह बहुत बड़ी खुशी है.

Advertisement

ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया

Featured Video Of The Day
Mumbai में मातम में बदला New Year का जश्न, दो गुटों में मारपीट, एक की हत्या | Metro Nation @10