मोबाइल चलाते हुए साइकिल चला रहा था लड़का, फिर अचानक हुआ ऐसा हादसा - 10 लाख बार देखा गया Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हादसे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक लड़का मोबाइल चलाते हुए साइकिल (Man Using Mobile While Driving Bicycle) चला रहा था. कुछ दूर जाते ही वो सीधे एक गाड़ी से जाकर भिड़ (Crashes Into A Car) गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोबाइल चलाते हुए साइकिल चला रहा था लड़का, फिर अचानक हुआ ऐसा हादसा - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हादसे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. अक्सर देखा जाता है कि गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल चलाने से सड़क हादसे होते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. एक लड़का मोबाइल चलाते हुए साइकिल (Man Using Mobile While Driving Bicycle) चला रहा था. कुछ दूर जाने के बाद ही ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. वो सीधे एक गाड़ी से जाकर भिड़ (Crashes Into A Car) गया. इस वीडियो को पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) ने शेयर किया है.

CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का मोबाइल चलाते हुए साइकिल चला रहा है. जैसे ही वो आगे बढ़ा, वहां एक गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी. बिना देखे उसकी साइकिल कार से भिड़ गई और वो कार से टकरा गया. साइकिल की रफ्तार धीमी थी, इसलिए बड़ा हादसा नहीं हुआ. अगर साइकिल की स्पीड तेज होती, तो लड़के को गंभीर चोट आ सकती थीं.

रेक्स चैपमैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बाइक चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें.' 

देखें Video:

उन्होंने इस वीडियो को 7 अप्रैल को शेयर किया है, जिसके अब तक करीब 10 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 26 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. सीसीटीवी वीडियो में टाइमस्टैम्प नजर आ रहा है. उसके मुताबिक, घटना 4 अप्रैल की है. 

कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा
Topics mentioned in this article