बाल सुखाने के लिए प्रेशर कुकर का किया इस्तेमाल, वीडियो देख चकराया लोगों का दिमाग

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बड़ा ही अजीबोगरीब वीडियो छाया हुआ है, जिसे देखकर आप भी ये सोचने पर मजबूर जाएंगे कि आखिर लोग इतना दिमाग कैसे दौड़ा लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
Photo Credit- black_lover__ox
नई दिल्ली:

इंटरनेट की दुनिया एक से एक मजेदार वीडियो (Funny Video) से भरी पड़ी है. लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में कुछ ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख किसी का भी दिमाग चकरा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी किस्म का एक और वीडियो छाया हुआ है, जिन्हें देखकर आप सोचने को मजबूर जाएंगे कि आखिर लोग इतना दिमाग कैसे दौड़ा लेते हैं. दरअसल एक हेयर ड्रायर का एक देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

वायरल हो रहे वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स नहा-धोकर आया है और उसके साथ वाला आदमी बाल (Hair) सुखाने के लिए प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) की मदद से उसकी तरफ भांप छोड़ रहा है. हेयर ड्रायर (Hair Dryer) ये जुगाड़ देखकर इंटरनेट (Internet) पर लोग हैरान हैं. यही वजह भी है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर भी किया जा रहा है.

यहां देखिए वीडियो-

एक ओर जहां कुछ लोगों को बाल सुखाने का ये तरीका बेहद पसंद आया. वहीं कुछ लोगों ने वीडियो (Video) देखने पर कहा कि भला ऐसी बेवकूफी कौन करता है. असल में ज्यादातर लोग यही सोच रहे हैं कि हेयर ड्रायर (Hair Dryer) की जगह कौन प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करता है. वीडियो (Video) में एक शख्स बेहद मज़ेदार अंदाज़ में अपने बाल सुखाता हुआ दिख रहा है. 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो black_lover__ox नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. जिस पर लोग मजेदार प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि ये जुगाड़ भले ही कमाल लग रहा हो मगर असल में ये बेवकूफी ही है. कई यूज़र्स इस बात की चिंता जाहिर कर रहे हैं कि कुकर फट भी सकता है.
 

Featured Video Of The Day
UP Police का 'Operation Poster'! चौराहों पर लगे Criminals के पोस्टर, Moradabad में हड़कंप!