स्टाइलिश लाइट और हॉर्न लगाकर किया जुगाड़, साइकिल को बना डाला इलेक्ट्रिक बाइक, लोग बोले- ये तो साइंस स्टूडेंट निकले...

एक शख्स ने अपनी साइकिल में जुगाड़ से कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उसकी साइकिल इलेक्ट्रिक बाइक बन गई है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साइकिल को बना डाला इलेक्ट्रिक बाइक

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसकी तो कोई कल्पना ही नहीं कर सकता है. दरअसल, एक शख्स ने अपनी साइकिल में जुगाड़ से कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उसकी साइकिल इलेक्ट्रिक बाइक बन गई है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो आइए देखते हैं कैसे किया गया है ये जुगाड़...

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपनी साइकिल को एकदम हीरो स्प्लेंडर का लुक दिया है. लाल रंग की लाइट, नंबर प्लेट, साइड मिरर विथ हॉर्न इतना सबकुछ. जबरदस्त हेडलाइट्स की वजह से साइकिल का पूरा लुक ही बदल गया है. टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली साधारण सी साइकिल को मॉडिफाई करके बुजुर्ग शख्स ने एक इलेक्ट्रिक बाइक बना दिया है. 

देखें Video:

Advertisement

वीडियो को अबतक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. वीडियो बनाने वाले शख्स ने साइकिल की एक-एक खासियत भी बताई है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1agastimuna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 90 लाख लोग देख चुके हैं. 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर ढेरों लोग कमेंट कर शख्स के जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग मौज भी ले रहे हैं. बहुत से लोगों को ये मॉडिफिकेशन बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान?