शादी के कार्ड को खास बनाने के लिए शख्स ने दिखाई अजीब क्रिएटिविटी, देखकर याद आ जाएगा Keyboard

इस कार्ड में शख्स ने क्रिएटिविटी दिखाने का ऐसा तरीका अपनाया है कि आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शादी के कार्ड को खास बनाने के लिए शख्स ने दिखाई अजीब क्रिएटिविटी

शादी हर किसी की लाइफ का खास दिन होता है. इसीलिए शादी को यादगार बनाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं. आजकल तो सोशल मीडिया पर शादी के कार्ड की बहुत सी तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग शादी को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. लोग अजीबोगरीब और अनोखे शादी के कार्ड (Wedding Card) छपवाते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक नया शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे शायद आपने भी अभी तक नहीं देखा होगा. इस कार्ड में शख्स ने क्रिएटिविटी दिखाने का ऐसा तरीका अपनाया है कि आप भी हैरान रह जाएंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड में लिखे इनविटेशन को शख्स ने अंग्रेजी में क्रिएटिव अंदाज़ में लिखवाया है. जिसमें लिखा है- फाइनली, मुझे खुशियों की चाबी (यहां चाबी की ड्राइंग बनी है) मिल गई. अब किसी को पसंद के बाद Backspace (साइन के साथ) दबाकर दोबारा खालीपन लाने की जरूरत नहीं होगी. अब मेरे पास कोई है जो जिंदगी को कंट्रोल (Ctrl) कर सकता है. अब मैं अपने सभी एक्स्ट्रा अपॉइंटमेंट को डिलीट (Del) कर सकता हूं. क्योंकि मैं जल्द ही अपने वेडलॉक (wedlock) में एंटर (enter) कर, घर पर होम (home) कुकी लेकर आने वाला हूं. मेरी शादी (esc) मिस करने की कोशिश मत करना.

just saw this on a marriage invitation
by u/futtbucker696 in Chennai

कार्ड में छपे इस इनविटेशन मैसेज को देखकर आपको भी हंसी आएगी. Reddit पर इसे r/Chennai नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- ये मैरिज इनविटेशन देखने को मिला. दो पहले शेयर किए गए इस पोस्ट को अबतक 120 अपवोट्स मिल चुके हैं. लोग इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा-  मुझे इस इनवाइट को Shift+Delete करना है. दूसरे ने लिखा- इज्जत देने के लिए F प्रेस करें. आपको ये वेडिंग कार्ड इनविटेशन कैसा लगा? कमेंट करके बताएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article