बाइक को बना दी बोट, पानी से लबालब भरी सड़क पर फिर यूं की राइड

बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया था. लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. वहीं इसी बीच एक शख्स का ऑफिस जाता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लबाबल भरी सड़क पर बाइक लेकर ऑफिस जाते शख्स का वीडियो वायरल

दिल्ली-नोएडा में ठंड का कहर जारी है. इसी बीच हाल में दिल्ली-नोएडा में खूब झमाझम बारिश हुई थी. इस बारिश ने कोहरा तो कम कर दिया था, लेकिन ऑफिस जाने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया था. लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. वहीं इसी बीच एक शख्स का ऑफिस जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बारिश में वो बाइक से ऑफिस जा रहा है, जो पानी में आधी डूबी हुई है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बहुत शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, उन्होंने तो अपनी बाइक को बोट ही बना डाला है.

बाइक या बोट

वायरल वीडियो में पीले रंग का रेनकोट पहना ये शख्स बहुत ही आराम से बाइक चला रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, बाइक आधी डूबी हुई है लेकिन फिर भी उसका बैलेंस बना हुआ है और वो आसानी से अपनी बाइक लेकर जा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग उसके बैलेंस करने की कला की तारीफ भी कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने किए कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और ढेर सारे लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, ये वो ही आदमी है जिसकी 100 प्रतिशत अटेंडेंस होती है. वहीं दूसरे ने लिखा, कार राफ्ट की तरह है और मोटरसाइकिल जेट की तरह. इतने पानी में बाइक को चलता देख कुछ लोग पूछ रहे हैं आखिर ये बाइक है कौन सी. बता दें ये वीडियो अभी का नहीं है. ये पुराना वीडियो है, लेकिन अभी बारिश होने के बाद एक बार फिर से ये वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंडिया या कहां का है इस बारे में भी अभी पता नहीं है. मगर ये तो सच है कि भारी बारिश के बीच लोगों को इस तरह की परेशानियों का सामना तो करना पड़ता है.

Featured Video Of The Day
Nashik में प्रवासी पर MNS Workers ने किया हमला, मराठी बोलने को कहा और थप्पड़ मारा, VIDEO VIRAL
Topics mentioned in this article