सोशल मीडिया पर अक्सर खतरनाक जानवरों के हैरान कर देने वाले वीडियो होते रहते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसे भी कई वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें तेंदुआ, हाथी और मगरमच्छा जैसे खतरनाक जानवरों को लोगों के घरों में घुसते हुए दिखाया गया है. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ घूमते-घूमते रिहायशी इलाके में जा पहुंचा और एक घर के घर घुसा गया. उसके बाद घर में मौजूद एक शख्स ने जो किया वो देखकर आपकी भी आंखे फंटी रह जाएंगी, क्योंकि शायद ही ऐसा कोई होगा जो इस खतरनाक जानवर के सामने ऐसी बहादुरी दिखाने की कोशिश करेगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @MajorFactor2 नाम के यूजर ने शेयर किया है. 52 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के अंदर एक विशालकाय मगरमच्छ घूमते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं, उसके सामने एक शख्स एक बड़ा सा कूड़ादान लेकर जानवर को उसके अंदर फंसाने की कोशिश कर रहा है. जैसे-जैसे शख्स कूड़ेदान के साथ मगरमच्छ की ओर आगे बढ़ रहा है, मगरमच्छ पीछे की ओर खिसक रहा है. लेकिन, इसी बीच शख्स हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ को कूड़ेदान के अंदर घुसाने में खामयाब हो जाता है और उसका ढक्कन बंद कर देता है.
देखें Video:
तो आपने देखा कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए इस शख्स ने कैसे दिमाग लगाया और हिम्मत दिखाते हुए उसे कूड़ेदान में बंद कर दिया. आमतौर पर शायद ही ऐसे लोग होंगे जो मगरमच्छ के सामने ऐसी बहादुरी दिखा पाएं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अबतक इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उसे रियल लाइफ हीरो कह रहे हैं.