महिला के गले में पट्टा डालकर फ्लाइट में पहुंचा शख्स, वीडियो देख भड़क गए लोग

इन दिनों फिर से एक शख्स ने इतनी अजीब हरकत को अंजाम दिया कि उसके चर्चे चारों तरफ होने लगे. इस घटना का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हुआ है. जिसे देख यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

अक्सर कई लोग ऐसी हरकतें करते हैं, जिनके बारे में सुनकर ही हर किसी का दिमाग चकरा जाता है. इन दिनों फिर से एक शख्स ने इतनी अजीब हरकत को अंजाम दिया कि उसके चर्चे चारों तरफ होने लगे. इस घटना का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हुआ है. जिसे देख यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. यही वजह है कि कई लोग इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

इस बार जो वीडियो (Video) लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है, उसमें एक महिला प्‍लेन में आती हुई दिख रही है. लेकिन उसके गले में पट्टा पड़ा हुआ है. वहीं महिला के आगे चल रहे शख्‍स के हाथ में पट्टा (Strap) है. वह इस महिला को ठीक वैसे ही ले जा रहा है, जैसे कोई व्‍यक्ति अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए ले जाता हो. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को देखने के बाद भड़क उठे.

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर ये वीडियो एक रेडिट (Reddit) यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में यूजर ने लिखा है, 'अपने पार्टनर संग फ्लाइट के अंदर पट्टे के साथ'. वीडियो देखने के बाद मालूम पड़ रहा है कि इसे फ्लाइट में बैठे किसी शख्स ने शूट किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुरुष पट्टा पकड़कर आगे चल रहा है, उसने मास्‍क और हैट लगा रखा है. वहीं महिला ने भी मास्‍क पहन रखा है. हालांकि ये वीडियो कहां का है, ये स्‍पष्‍ट नहीं है. 

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. पोस्‍ट पर कई यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर्स ने वीडियो पर लिखा कि पता नहीं ऐसे अजीब लोग कहां-कहां से आते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि पट्टा लेकिन थोड़ा छोटा है. जबकि कुछ अन्य लोगों ने लिखा कि सच में इंसान कुछ भी कर सकता है
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi से Sachin Tendulkar, Rahul Gandhi से लेकर Ganguly तक... Team India की जीत पर किसने क्या कहा?