ज़ोमैटो डिलीवर बॉय खा रहा था कस्टमर का खाना, शख्स ने खींच ली फोटो, इसके पीछे की कहानी कर देगी भावुक

जोमैटो के इस फूड डिलीवरी बॉय पर लोगों को तरस आ रहा है और वह कंपनी की पॉलिसी की आलोचना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डिलीवर बॉय खा रहा था कस्टमर का खाना, ऐसा हुआ अंजाम

पॉपुलर फूड डिलीवरी एप जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी बॉय (Delivery Agent) ने कस्टमर को डिलीवर करने वाले फूड को खुद ही खा लिया. फूड डिलीवरी बॉय की खाना खाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. डिलीवरी बॉय के खाना खाते समय की तस्वीरें एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शेयर की है. इस तस्वीर में डिलीवरी बॉय को खाना खाते हुए देखा जा सकता है. सिंपली ब्लड की फाउंडर और पॉपुलर सामाजिक कार्यकर्ता किरण वर्मा ने इस तस्वीर को शेयर कर जोमैटो के सीईओ दिपेंदर गोयल की चुटकी लेते हुए धन्यवाद भी किया है.

सामाजिक कार्यकर्ता का पोस्ट ( Social activist spots Zomato Delivery Boy)

किरण वर्मा ने अपने लिंक्डइन अकाउंट यह पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में डिलीवरी बॉय को डिलीवरी फूड खाते हुए देखा जा रहा है. किरण ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'जोमैटो असंवेदनशील बनने के लिए थैंक्यू, कल जब मैं नोएडा में अपनी कार पार्क कर रहा था, तो मैंने एक बाइकर को बाइक पर बैठे खाना खाते हुए देखा, मैं यहां अपनी कार पार्क करता हूं, लेकिन मैंने उसके खाना खाने तक का इंतजार किया, इस बीच मैंने उसकी एक तस्वीर क्लिक की और मैंने सोचा कि वह एक डिलीवरी बॉय है और डिलीवरी फूड खा रहा है, मैं उसके पास गया और पूछा कि अभी और कितना टाइम लगेगा, उसने कहा सर बस थोड़ी देर और, उसने हिंदी में बात की, लेकिन बोलचाल से वह एक पढ़ा लिखा इंसान लग रहा था'.

डिलीवरी बॉय ने क्या-क्या बताया (Zomato delivery partner eating customer's food)

किरण ने आगे बताया, 'मैंने उसका नाम पूछा तो उसने विशाल बताया, शाम के पांच बजे की बात है, तो मैंने उससे पूछा कि वह इतना लेट लंच क्यों कर रहा है तो उसने कहा, सर मैंने यह ऑर्डर 2 बेज लिया था, मैं फूड को डिलीवर करने गया था, लेकिन एड्रेस पर कोई नहीं आया, होली की वजह से हमें एक के बाद एक ऑर्डर डिलीवर करना पड़ा है'. किरण ने बताया, 'पूरा परिवार उसके भरोसे है, जब मैंने उससे पूछा कि मैं उसकी कोई मदद कर सकता हूं तो उसने कहा सर मैं हार्ड वर्क कर सकता हूं, लेकिन भीख नहीं मांग सकता'. किरण वर्मा ने आगे बताया कि डिलीवरी बॉय महीने में मुश्किल से 20 से 25 हजार रुपये भी नहीं कमा पाते हैं. स्नातक होने के बाद भी इस डिलीवरी बॉय को कोई और जॉब नहीं मिली.

पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स (Zomato Food Delivery Partner)

अब सोशल मीडिया पर वायरल किरण के पोस्ट पर लोगों के भी कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'यह पूरी तरह से डिलीवरी बॉय पर अत्याचार है, फूड डिलीवर ना होने पर डिलीवरी बॉय को इसका हर्जाना भरना पड़े, यह कैसा अन्याय है? एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'जोमैटो को अपने डिलीवरी बॉय के लिए डिलीवरी कन्फर्मेशन ऐप में 'डिलीवरी का प्रयास किया गया लेकिन ग्राहक अनुपलब्ध' का विकल्प जोड़ना चाहिए, जिससे चीजें आसान हो सकें. तीसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत ही मार्मिक पोस्ट, शेयर करने के लिए शुक्रिया, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब हममें से कुछ लोग जश्न मना रहे थे, तब इतने सारे लोग इतनी मेहनत कर रहे थे'.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र शौर्य का प्रतीक टूटनी नहीं चाहिए: Sanjay Raut
Topics mentioned in this article