कोच में फर्श पर पांव पसारकर लेट गया बंदा, वायरल फोटो देख लोग बोले- दिल्ली मेट्रो है या मामा का घर?

Delhi Metro Viral Post: हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स मेट्रो के कोच में आराम से लेटे हुए नजर आ रहा है. इस तस्वीर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Man Sleeps on Delhi Metro Floor: दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं, लेकिन कुछ यात्री अपनी हरकतों से दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं. मेट्रो में ज़मीन पर बैठना तो आम बात हो गई है, लेकिन अब एक शख्स की मेट्रो के कोच में आराम से लेटे हुए तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो की सख्ती को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

दिल्ली मेट्रो या पर्सनल बेडरूम? (man sleeping in metro)

यह वायरल तस्वीर दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन की बताई जा रही है, जो वैशाली और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका सेक्टर-21 के बीच चलती है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो के फर्श पर पूरी तरह लेटा हुआ है. उसने चप्पलें एक तरफ उतार दी हैं और बैग को तकिया बनाकर चैन की नींद ले रहा है. यह दृश्य देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, मेट्रो की ठंडी हवा और थकावट ने शख्स को सुला दिया, लेकिन यह आम शिष्टाचार और सिविक सेंस के पूरी तरह खिलाफ है.

यहां देखें पोस्ट

कोच में लेटे शख्स की फोटो वायरल (metro passenger viral pic)

ट्विटर (अब X) पर @KamalHak नाम के यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, यात्रियों को होने वाली असुविधा को भूल जाइए. मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. उन्होंने इस ट्वीट में दिल्ली मेट्रो (DMRC) को टैग भी किया. DMRC की ओर से प्रतिक्रिया आई, जो लगभग हर ऐसे मामले में एक जैसी होती है. जवाब में लिखा गया, किसी भी असुविधा के लिए खेद है. कृपया आगे की जांच के लिए कोच नंबर/ट्रेन आईडी प्रदान करें. इसके साथ ही DMRC ने शिकायत की प्रक्रिया बताते हुए दो फोटो भी शेयर कीं

मेट्रो में लेटे शख्स की तस्वीर देख भड़के लोग (man lying on metro floor)

यूजर्स का कहना है कि DMRC की यही रटी-रटाई प्रतिक्रिया बार-बार देखने को मिलती है, लेकिन धरातल पर सख्त एक्शन देखने को नहीं मिलता. लोगों ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि, मेट्रो अब लोगों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं, पर्सनल बेडरूम बनती जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हमारे समाज में सिविक सेंस की कमी होती जा रही है? और क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई होगी?

Advertisement

ये भी पढ़ें:-Strawberry Moon 2025: 11 जून की रात दिखेगा दुर्लभ चंद्रमा

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: Owaisi का Tejashwi पर 'अटैक'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon