'चचा' का भयंकर जुगाड़, चलते ट्रक के नीचे खटिया फंसाकर..पसार लिए पैर, Video देख लोगों का चकराया दिमाग

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 'चाचा' ने अपने देसी जुगाड़ से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलते ट्रक के नीचे बिस्तर लगाकर चैन की नींद सो गए चचा, ये Video उड़ा देगा होश

Chaacha Jugaad Truck Bed: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक और खतरनाक लेकिन हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स चलती ट्रक के नीचे 'खटोला' यानी देसी बिस्तर लगाकर बेफिक्री से सोता दिख रहा है. यह नजारा देखने वालों की रूह कंपा रहा है, लेकिन चचा का यह देसी टैलेंट इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई मौज ले रहा है, तो कोई तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए हैरानी जता रहा है. 

चलते ट्रक के नीचे बिछाया बिस्तर (chaacha desi jugaad viral video)

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र @sadiq\_rathvi ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'एक खटोला ट्रक के नीचे.' बता दें कि, यह वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 94 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस छोटे से क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा है और एक शख्स ने ट्रक के चेसिस के नीचे टंगी खटिया पर आराम से पैर फैलाकर नींद ले रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ट्रक के नीचे सोते चचा का वीडियो वायरल (desi jugaad video)

जहां एक ओर यह नजारा बेहद खतरनाक है, वहीं दूसरी तरफ नेटिजन्स इस जुगाड़ को देखकर हैरान-परेशान हैं. कई यूजर्स ने इसे डेथ-डिफायिंग स्टंट बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे देसी दिमाग की उड़ान कहकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स के मजेदार और गंभीर दोनों तरह के कमेंट्स की भरमार है. एक यूजर ने लिखा, ड्राइवर की जिंदगी आसान नहीं होती, ये तो सुपरह्यूमन निकला. दूसरे ने लिखा, अचानक ब्रेकर आ गया, तो क्या होगा? एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, लगता है ताऊ माउंटेन ड्यू पीकर आए हैं.

Advertisement

हालांकि, इस तरह का जुगाड़ न केवल जानलेवा हो सकता है, बल्कि ट्रैफिक नियमों का भी सीधा उल्लंघन है. कई यूजर्स ने वीडियो के खतरनाक पक्ष पर चिंता जताते हुए कहा कि, ऐसे स्टंट्स को प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए. फिर भी, इस 'जुगाड़' ने यह साबित कर दिया है कि देसी टैलेंट और क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती. बस कभी-कभी ये ज़िंदगी से भी बड़ा रिस्क ले लेता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा?

Featured Video Of The Day
Axiom-4 Mission: कैसे बना International Space Station? | Shubhanshu Shukla | NDTV Xplainer