रेल की पटरी पर छाता खोलकर लेट गया शख्स, देख लोको पायलट के फूल गए हाथ पैर, फिर जो हुआ उसे देख हंस-हंसकर कर लोटपोट हुई पब्लिक

धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स रेलवे ट्रैक पर लेटा नजर आ रहा है. पटरी पर लेटे इस शख्स के साथ लोग हमदर्दी दिखाने की जगह उल्टा उसकी मौज ले रहे हैं. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Man Sleeping On Railway Track With Umbrella: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर लेटा नजर आ रहा है, हैरानी की बात तो ये है कि इस दौरान शख्स छाता खोलकर पटरी पर सिर रखे हुए हैं. इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर यकीनन किसी का भी कलेजा कांप उठे, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग पटरी पर लेटे शख्स के साथ हमदर्दी दिखाने की जगह उल्टा उसकी मौज ले रहे हैं.

हमदर्दी दिखाने की जगह लोग लेने लगे मौज (Railway Track Par Sone Ka Video)

कई बार कुछ लोग जिंदगी की कठिनाइयों से हार कर जान देने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. कभी कोई ट्रेन के सामने लेट जाता है, तो कभी चलती ट्रेन के आगे कूद जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे दिल दहला देने वाले मामले अंदर तक झकझोर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर सोते नजर आ रहा है. शख्स को इस तरह पटरी पर लेटा देख लोको पायलट भी हक्का-बक्का रह गया, लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसे देखने के बाद यकीनन आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

आखिर क्या थी वजह (Railway Track Train Viral Video)

अमूमन ऐसा कदम कोई दो ही सूरत में उठाता है या तो अपनी जिंदगी से हार गया हो या फिर नशे में हो, लेकिन वायरल हो रहे इस अजीबोगरीब वीडियो में शख्स जान देने के लिए नहीं बल्कि सोने के लिए पटरी पर आराम फरमाते नजर आ रहा है, जिसे देखकर पहले तो लोको पायलट आनन-फानन में ट्रेन रोक दी और फिर उसे पटरी से उठाने की कोशिश की, लेकिन अगले ही पल शायद लोको पायलट सारा खेला समझ चुका था. यही वजह है कि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो यूपी के प्रयागराज का बताया जा रहा है

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'ट्रेन है कोई बारिश नहीं चचा…'(Viral Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 28 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7 लाख 69 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कमेंट्स सेक्शन में एक यूजर्स ने इस घटना को इतिहास की पहली ऐसी घटना बताई है, जिसमें एक इंसान की नींद ने ट्रेन को ही रोक दिया है. वहीं कुछ यूजर्स मौज लेते हुए लिख रहे हैं कि, चाचा ट्रेन कोई बारिश नहीं है, छाता कुछ नहीं कर पाएगा. तीसरे यूजर ने लिखा, पटरी पर अच्छी नींद आती है, कभी ना सोएं. चौथे यूजर ने लिखा, ट्रेन है कोई बारिश नहीं चचा छाता बेअसर हो जाएगा, हटिए वहां से. पांचवे यूजर ने लिखा, कैसे कैसे लोग पड़े है दुनिया में इस छतरी वाले की अच्छी खातिरदारी होनी चाहिए, ताकि दोबारा रेलवे ट्रैक पर सोने ना आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं