Lehenga refund fight: महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. एक युवक ने अपनी मंगेतर द्वारा खरीदे गए लहंगे को दुकान में ही चाकू से फाड़ दिया, क्योंकि वह उसकी पसंद के मुताबिक नहीं था और दुकानवाले ने रिफंड देने से मना कर दिया. घटना 19 जुलाई की है, जब आरोपी सुमित सायनी अपनी मंगेतर के कहने पर एक कपड़ा दुकान में गया. उसकी मंगेतर को लहंगा पसंद नहीं आया और उसने अपने मंगेतर से उसे लौटाने को कहा, लेकिन जब दुकान ने रिफंड देने से इनकार कर सिर्फ एक्सचेंज की बात की, तो सुमित का गुस्सा फूट पड़ा.
मंगेतर ने फाड़ा लहंगा (lehenga showroom viral video)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुमित ने पहले स्टाफ से बहस की, फिर जेब से चाकू निकाला और दुकान के सामने ही लहंगे को फाड़ डाला. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह चाकू से लहंगे को चीरते हुए कहता है, पैसे वापस दो, वरना तुम्हें भी ऐसे ही फाड़ दूंगा. उसने ब्लाउज़ को उठाकर कटे हुए लहंगे पर फेंका और बिना कुछ लिए दुकान से चला गया.
यहां देखें वीडियो
लहंगा विवाद वीडियो (Maharashtra lehenga refund incident)
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. एक यूज़र ने लिखा, ऐसे गुस्से वाले इंसान से शादी करना खतरे से खाली नहीं है, दुल्हन को तुरंत सोच लेना चाहिए. एक और कमेंट आया, ये कोई फैशन का प्रेशर है या गुस्से का विकराल रूप? शादी से पहले ही रेड फ्लैग है. वहीं किसी ने लिखा, ऐसे लोगों के लिए गुस्सा कोई बहाना नहीं बन सकता, ये मानसिक हिंसा है.
कल्याण लहंगा चाकू कांड (angry groom viral video)
इस घटना ने समाज में बढ़ते शादी और दिखावे के ट्रेंड पर भी सवाल उठाए हैं. यूज़र्स ने लिखा कि, कपड़ों पर इतना खर्च कर के हम खुद को ही तनाव में डालते हैं, भविष्य के लिए बचत ज्यादा ज़रूरी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस वीडियो ने फिर से यह साबित कर दिया है कि गुस्सा, अहंकार और दिखावा एक खतरनाक कॉम्बिनेशन बन चुका है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा