टॉयलेट में बड़े आराम से बैठा था शख्स, ऊपर लगे शॉवर पर पड़ी नजर, लिपटा हुआ था विशाल अजगर और फिर...

तस्वीरों में, 6 फुट के अजगर को ग्लास शावर स्क्रीन पर अपने शरीर को लपेटते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टॉयलेट में बड़े आराम से बैठा था शख्स, ऊपर लगे शॉवर पर पड़ी नजर, लिपटा हुआ था विशाल अजगर

सोचिए कि आप अपने घर के टॉयलेट में बैठे हैं और अचानक आपकी नज़र टॉयलेट की छत पर पड़े और आपको शॉवर पर एक विशाल अजगर बैठा दिख जाए. ये देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और कुछ देर तो आप समझ ही नहीं पाएंगे कि आखिर अब करें तो क्या करें. ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहने वाले एक शख्स के साथ, उसे टॉयलेट के अंदर बैठने के बाद तब झटका लगा जब उसने अपने शॉवर के ऊपर पर एक विशाल कालीन अजगर (carpet python) को देखा. अजगर उसके शावर स्क्रीन के ऊपर बड़े आराम से बैठा था, जिसे देखते ही डरा हुआ शख्स तुरंत हडसन स्नेक कैचिंग से स्थानीय सांप पकड़ने वालों को बुलाता है.

हडसन स्नेक कैचिंग ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''कारपेट पाइथन ने एक क्लाइंट को आज बाथरूम में डरा दिया. ऑक्सनफोर्ड में एक घर से इस शख्स को स्थानांतरित करने के लिए एंथनी जैक्सन का धन्यवाद.

तस्वीरों में, 6 फुट के अजगर को ग्लास शावर स्क्रीन पर अपने शरीर को लपेटते हुए देखा जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Where Is Imran Khan: क्या Adiala Jail में मौत हो गई? Sisters Assaulted का सच! | Siddharth Prakash