अजगर के ऊपर बैठकर उसके साथ खेल रहा था शख्स, Video देखने वालों का छूटा पसीना, बोले- वो सही वक्त का इंतजार कर रहा

एक शख्स ने अजगर को अपना साथी बना लिया है और हमेशा उसके साथ ही रहता है. इस शख्स ने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज अपने इस विशालकाय साथी के साथ पोस्ट किए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एनाकोंडा को अपना साथी बनाकर इस शख्स ने चौंकाया, वीडियो वायरल

बहुत से लोगों को अपने घरों में पालतू जानवरों को पालने का शौक होता है, कोई अपने लिए क्यूट सा पप्पी पालता है, तो कोई प्यारी सी कैट तो कोई खरगोश या तोता भी पालता है. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी को सांप पालने का शौक है वो भी कोई छोटा-मोटा नहीं सांप नहीं बल्कि सांपों का बाप अजगर. जी, हां एक शख्स ने अजगर को अपना साथी बना लिया है और हमेशा उसके साथ ही रहता है. इस शख्स ने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज अपने इस विशालकाय साथी के साथ पोस्ट किए हुए हैं.

phriie_putranaja28 यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स अजगर के ऊपर पैर रख कर बैठा है और बड़े ही मजे से उसके शरीर पर थपथपा रहा है. फिर वह इस विशालकाय अजगर के मुंह के पास अपना हाथ ले जाता है और उसे प्यार से सहलाता है. इस नजारे को देखने वालों के होश उड़े हुए हैं. इस शख्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजगर के साथ ढेरों वीडियोज शेयर किए हुए है. किसी में ये अजगर के ऊपर सिर रख कर सोया हुआ है तो किसी में उसके साथ खेल रहा है.

देखें Video:

सही वक्त का कर रहा इंतजार..

वीडियो को कई करोड़ बार देखा जा चुका है और करीब 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए बहुत से लोगों ने कहा कि ये अजगर सही वक्त का इंतजार कर रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ऐसा करना महंगा पड़ सकता है. दूसरे ने लिखा कुछ दिन बाद य़े शख्स पोस्ट करना बंद कर देगा, क्योंकि वह गायब होने वाला है. एक अन्य ने लिखा, अजगर पर इतना विश्वास ठीक नहीं है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: टॉप मीटिंग में क्या सीमा विवाद खत्म करने पर होगी चर्चा?
Topics mentioned in this article