ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...शख्स ने ऐसे गाया, सुनकर लोगों ने कहा- गाना सुनने से अच्छा है, दोस्ती टूट ही जाए

वायरल हो रहे वीडियो में, एक शख्स को माइक्रोफोन पकड़े हुए देखा जा सकता है क्योंकि वो ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे (Yeh Dosti Hum Nahi Todenge) गाना (Song) गा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...शख्स ने ऐसे गाया, सुनकर लोगों ने कहा- गाना सुनने से अच्छा है, दोस्ती टूट ही जाए

फ्रेंडशिप डे नहीं आने वाला है, फिर भी ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे गाने वाले एक शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अगर आपको लगता है कि इसकी वजह उनकी सुरीली आवाज है, तो इसे देखने के बाद आप निश्चित रूप से निराश होंगे. ये वीडियो उसकी दिलकश आवाज के लिए नहीं, बल्कि शोले गाना गा रहे एक शख्स का ये वीडियो उनकी बेहूदा धुनों के लिए वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में, एक शख्स को माइक्रोफोन पकड़े हुए देखा जा सकता है क्योंकि वो ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे (Yeh Dosti Hum Nahi Todenge) गाना (Song) गा रहा है. आप बैकग्राउंड में ऑर्केस्ट्रा बजाते हुए लोगों को देख सकते हैं. खैर, उन्होंने ट्रैक को सबसे असंगत तरीके से गाया और यह किसी के लिए भी असहनीय है.

वीडियो पर लोगों के ढेरों मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने कहा- इस गाने को सुनने से अच्छा तो ये हैं कि दोस्ती ही टूट जाए. दूसरे ने लिखा- आपकी हिम्मत को सलाम है भाई.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Jammu and Kashmir Vidhansabha में भारी बवाल, आपस में भिड़े विधायक