मौत के कुएं में करतब दिखा रहा था स्टंटमैन, तभी उसे नोट दिखाने लगा एक शख्स, फिर जो हुआ, आप रह जाएंगे हैरान

वीडियो में आप देखेंगे कि वहीं कुछ लोग जो करतब देखने के लिए खड़े हैं, उनमें से कुछ लोग अपने हाथों में नोट लेकर खड़े हैं. ताकि जब स्टंटमैन उधर से गुजरे तो वो उनके हाथ से वो ले ले.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मौत के कुएं में करतब दिखा रहा था स्टंटमैन

आपमे से ज्यादातर लोगों ने बचपन में सर्कस, मेला या प्रदर्शनी तो जरूर देखा होगा. क्योंकि हर बच्चे को मेला और सर्कस देखने का शौक होता है. क्योंकि वहां पर बच्चों को नई-नई और रंग बिरंगी चीजें देखने को मिलती हैं. इसके अलावा सर्कस और मेले में अक्सर आपने देखा होगा कि करतब दिखाने वाले भी जरूर आते हैं. जिसमें मौत का कुआं (Muat Ka Kuan) तो सबसे खतरनाक होता है. जिसमें स्टंटमैन या तो बाइक चलाता है या फिर कार. जो बेहद खतरनाक होता है. सिर्फ स्टंट करने वाले के लिए ही नहीं बल्कि देखने वाले के लिए भी ये बेहद खतरनाक होता है.

सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मौत के कुएं में कार चलाते हुए स्टंटमैन करतब दिखा रहा है. चारों ओर लोगों की भीड़ लगी हुई है. सभी बड़े उत्साहित होकर करतब देख रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि वहीं कुछ लोग जो करतब देखने के लिए खड़े हैं, उनमें से कुछ लोग अपने हाथों में नोट लेकर खड़े हैं. ताकि जब स्टंटमैन उधर से गुजरे तो वो उनके हाथ से वो ले ले. स्टंटमैन कार पर बड़ी तेज रफ्तार में बार-बार उधर से गुजर रहा है, फिर अचानक एक बार वो जैसे ही इस शख्स के पास से आता है, उसके हाथ से नोट लेकर चला जाता है.

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो देखने में काफी खतरनाक है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर nawab99980 नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-  बचपन की याद. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा करना खतरनाक भी हो सकता है.

Advertisement

पाकिस्तान बॉर्डर पर रोबोट करेगा निगरानी, 24 घंटे नजर रखेगा 'साइलेंट संतरी'

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai
Topics mentioned in this article