हाउस हेल्प के बच्चे ने पास किया 10वीं बोर्ड, खुश होकर मालिक के घर ले आई आम, देखें दिल छू लेने वाला पोस्ट

एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया कि कैसे उसके घर में काम करने वाली महिला (house help) ने उसे आम लाकर दिए जब उसका बच्चा 10वीं कक्षा में पास हुआ तो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाउस हेल्प के बच्चे ने पास किया 10वीं बोर्ड, खुश होकर मालिक के घर ले आई आम

माता-पिता के लिए गर्व का क्षण होता है जब उनके बच्चे कॉलेज से ग्रेजुएट होते हैं. सीमित साधनों के होते हुए भी लोग अपनी खुशियों को दूसरों के साथ बांटना चाहते हैं. दिल को छू लेने वाले इस पल को एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया कि कैसे उसके घर में काम करने वाली महिला (house help) ने उसे आम लाकर दिए जब उसका बच्चा 10वीं कक्षा में पास हुआ तो.

उत्कर्ष गुप्ता ने ट्विटर पर आमों की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "हाउस हेल्प ने आज हमें 2 आम लाकर दिए, क्योंकि उसका बच्चा 10वीं बोर्ड में पास हुआ है." एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने शेयर किया कि कैसे "अच्छा लगता है जब लोग हमें अपनी खुशी में शामिल करते हैं".

4 जून को शेयर किए गए इस ट्वीट को 2,700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह बहुत प्यारा और विचारशील है." दूसरे ने लिखा, “उसके बच्चे को आशीर्वाद और शुभकामनाएं,” तीसरे ने लिखा, "मैं सच में भारत को इसी वजह याद करता हूं," 

चौथे यूजर ने लिखा, “इन आमों की तरह मीठे सफलता के साथ उसके बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना. उनके पास प्यार करने वाला दिल है और उनका स्नेह उनके प्यारे इशारों में दिखाया गया है.”

टेक्निकल गुरुजी ने एप्पल पार्क से बताया कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे एप्पल विजन प्रो हेडसेट?

Featured Video Of The Day
Manoj Bajpayee EXCLUSIVE: 'Inspector Zende' Film पर मनोज बाजपेयी ने क्या कहा? | Shubhankar Mishra