गन्ने के रस का ग्लास 10 रुपये वाला पीना चाहिए या 20 वाला? शख्स ने बताया ऐसा हैक, कम पैसे में पिएंगे ज्यादा जूस

शख्स बताता है कि आप 20 रुपये का एक गिलास गन्ने का जूस लेने के बजाय 10 रुपये का 2 गिलास जूस ले सकते हैं, जो 20 रुपये से ज्यादा होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गन्ने के जूस का ग्लास 10 रुपये वाला पीना चाहिए या 20 वाला?

गर्मियां सुरु होते ही सड़क किनारे गन्ने के जूस का ठेला लगाने वाले दिखने लगते हैं. फिर चाहे तपती धूप हो या लू ही क्यों न चल रही हो, वो बेचारे गन्ने के जूस का ठेला लगाकर लोगों को गर्मी में राहत देने का काम करते हैं. जिसे पीते ही इंसान तरोताज़ा महसूस करता है. गन्ने के जूस का गिलास छोटा, बड़ा और मीडियम कई साइज वाला बिकता है. जिसकी कीमत 10, 20, 30 रुपये गिलास होती है. ऐसे में तो हर कोई यही चाहेगा कि कम पैसे में उसे ज्यादा जूस पीने को मिल जाए. ऐसा फायदा कौन नहीं चाहेगा? 

लोगों को इसी फायदे का हैक बताने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स लोगों को 10 रुपये की गिलास वाले गन्ने का रस पीने के फायदे के बारे में बता रहा है. उसके इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग उसके आइडिया का मज़ाक बना रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे जबरदस्त आइडिया बता रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गन्ने की जूस की दुकान पर खड़ा एक शख्स अपने एक हाथ में 10 रुपये वाला गिलास लिए हुए हैं और दूसरे हाथ में 20 रुपये वाला गिलास ले रखा है. उसके बाद वह 20 वाली गिलास में 10 वाली गिलास का गन्ने का रस पलट देता है. फिर दूसरी गिलास लेता है और बड़ी गिलास में डालता है. लेकिन इस दौरान उसकी 10 वाली गिलास का आधा जूस बच जाता है. 

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

इसके बाद शख्स बताता है कि आप 20 रुपये का एक गिलास गन्ने का जूस लेने के बजाय 10 रुपये का 2 गिलास जूस ले सकते हैं, जो 20 रुपये से ज्यादा होता है. ऐसे में उसके इस वीडियो को देखने के बाद अब इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गन्ने का जूस बेचने वालों को पता चल गया अब वो गिलास को और छोटा कर देंगे. दूसरे यूजर ने लिखा- लेकिन अब 10 वाला गिलास मिलता ही कहां है. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई वीडियो थोड़ा साइड में जाकर बनाना चाहिए था. चौथे ने कहा- अब 10 वाला गिलास बंद हो जाएगा.

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the_social_junction99 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- जूस पीने वाले सावधान. इस रील को अबतक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 39 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article