नोट गिनने की निंजा टेक्निक, चंद सेकंड में गिन देंगे अरबों रुपए, वायरल Video देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी

अगर आपको हजारों रुपये भी गिनने में घंटों-घंटों का समय लगता है तो एक बार यह वीडियो देख लें, अरबों रुपये चंद सेकंड में गिन डालेंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोट गिनने की निंजा टेक्निक, चंद सेकंड में गिन देंगे अरबों रुपए

सोशल मीडिया पर फन के साथ-साथ ज्ञान भी खूब मिलता है. साथ ही तरह-तरह के जुगाड़ के बारे में भी पता चलता है. कई ऐसे भी कंटेंट क्रिएटर हैं, जो रोजमर्रा के कामों को करने की आसान ट्रिक के बारे में बताते रहते हैं. इसमें चाहे किचन का काम हो या फिर कपड़े पहनने की तमीज और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की बात हो. सोशल मीडिया एक तरह से फ्री के ज्ञान का अड्डा बन चुका है, जहां भरपूर मनोरंजन भी फ्री में परोसा जाता है. अब एक शख्स ने नोट गिनने का बड़ा ही आसान तरीका बताया है. कई लोग होते हैं, जिनको नोटों की मोटी गड्डी गिनने में हाथ कांपते हैं और कई ऐसे भी होते हैं, जो ज्यादा नोट गिन ही नहीं पाते हैं. नोट को आसानी से कैसे गिने, इस वीडियो में देखें.

नोट गिनने की निंजा टेक्निक (Money Counting Funny Video)

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स के हाथ में 500 रुपये के कई नोट है. यह शख्स वीडियो में बता रहा है कि लोग नोट को किस तरह गिनते हैं. यह शख्स नोट गिनकर दिखाता है कि आम लोग नोट ऐसे गिनते हैं. इसके बाद यह नोट गिनने की अपनी निंजा टेक्निक के बारे में बताता है. यह शख्स कहता है कि दोस्तों नोटों को एक-एक करके नहीं गिनना चाहिए, बल्कि नोट की गड्डी को कान के पास ले जाए और एक बार में इसके कोने पर हाथ फेरें और काम हो गया. इस वीडियो को देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि इस शख्स ने कैसे लोगों को नोट गिनने की निंजा टेक्निक बताई है.

देखें Video:
 

लोगों का फूटा गुस्सा (How to Count Money Viral Video)

वीडियो देखने के बाद कोई भी यह कहेगा 'यह क्या मजाक है'. इस पर एक यूजर लिखता है, भाई ये बताओ 10 के नोट को 2000 कैसे बनाते हैं. दूसरा यूजर लिखता है, कौन है ये लोग और कहां से आते हैं ये?. तीसरा यूजर लिखता है, इस भाई को कहने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है, लेकिन मैं खुद को कंट्रोल कर रहा हूं'. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Top International News April 3: हमारे देश को कई देशों ने लूटा है: ट्रंप | Trump Tariff Announcement