गर्लफ्रेंड के कहने पर महाकुंभ में दातून बेचकर शख्स ने कमाए 40 हज़ार रुपये, प्रेमिका के लिए कह दी ऐसी बात, Video जीत लेगा दिल

वीडियो में वो बता रहा है कि वो दातून बेचकर अबतक कितनी कमाई कर चुका है और उसने किसके कहने पर ये काम शुरु किया. शख्स की कहानी जितनी सरल है उतनी ही लोगों को प्रेरित करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गर्लफ्रेंड के कहने पर महाकुंभ में दातून बेचकर शख्स ने कमाए 40 हज़ार रुपये

सोशल मीडिया पर इन दिनों महाकुंभ से जुड़ी बहुत सी कहानियां और बहुत से अद्भुत लोगों के बारे में जानने और सुनने को मिल रही हैं. अब एक ऐसे शख्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स महाकुंभ मेले में दातून बेचते नज़र आ रहा है. वीडियो में वो बता रहा है कि वो दातून बेचकर अबतक कितनी कमाई कर चुका है और उसने किसके कहने पर ये काम शुरु किया. शख्स की कहानी जितनी सरल है उतनी ही लोगों को प्रेरित करने वाली है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में शख्स चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ अपने बिजनेस और प्यार के बारे में बात करते दिख रहा है. केवल दो शब्दों, "सच्चे रिश्ते" के साथ पोस्ट किए गए वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा "दिल को छू लेने वाला" करार दिया गया है. फुटेज इनसेट टेक्स्ट के साथ खुलता है, “सच्चा रिश्ता. और पुरुष प्रेम में हैं.” इसमें नीली जैकेट पहने एक शख्स को हाथ में पौधों की टहनियों का एक गुच्छा पकड़े हुए दिखाया गया है. शख्स का कहना है कि वह महाकुंभ मेले में दातुन बेचने आया था और पांच दिनों में करीब 40,000 रुपये कमाए. इस बात पर, उससे सवाल करने वाला शख्स पूछता है कि उसे इस काम के लिए किसने आइडिया दिया. वह शख्स प्यारी सी मुस्कान बिखेरता है और जवाब देता है, "मेरी गर्लफ्रेंड."

देखें Video:

वह आगे बताता है कि कैसे उसने उससे कहा कि यह एक ऐसा काम है जिसमें निवेश की जरूरत नहीं है, और वह इसे बेचने के लिए मुफ्त में ले सकता है. वह आगे कहता है, “उसकी वजह से हम इतना पैसा कमा लिए.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "इतनी शानदार गर्लफ्रेंड को कभी मत छोड़ो या धोखा मत दो." एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "सच्चा आदमी. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को श्रेय देने में एक सेकंड के लिए भी संकोच नहीं किया." उसका चेहरा और, आवाज़ जब उसने अपनी प्रेमिका के बारे में बताया. तीसरे ने कमेंट किया, "इतनी मासूमियत से सच बोलते हुए आप जीवन के पथ पर सफलता के शिखर पर पहुंच गए हैं."

दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक सभा के रूप में जाना जाने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा. इस विशेष कार्यक्रम में साधु, संत, साधु, साध्वियां, कल्पवासी और तीर्थयात्रियों सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग इकट्ठा होते हैं. और गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते हैं. दातून बेचने वाले शख्स के इस वीडियो पर आपका क्या कहना है? क्या इसने आपका दिल भी जीत लिया? कमेंट में बताइए.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Minta Devi Voter ID News | मिंता देवी की निर्वाचन गलती को नियमानुसार ठीक करेंगे: Election Commission
Topics mentioned in this article