सोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ के नए-नए तरीके देखने को मिलते हैं. जुगाड़ एक ऐसा तरीका है जिससे हम और आप किसी भी काम को आसान और मुमकिन बना सकते हैं. सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें आपको जुगाड़ का एक नया उदाहरण देखने को मिलेगा जो आपने पहले शायद ही देखा हो. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक बुजुर्ग शख्स ने अपना दिमाग लगाकर प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) को ही कॉफी मशीन (Coffee Machine) बना डाला. अब ग्वालियर के इसी बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
फ़ूड ब्लॉगर विशाल द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए इस वीडियो में ग्वालियर में एक शख्स कॉफी बेचत हुए नजर आ रहा है. हालांकि, शख्स का कॉफी बनाने का सेटअप केवल एक साइकिल पर ही दिख रहा है. वीडियो की शुरुआत बुजुर्ग शख्स द्वारा कॉफी बनाने के लिए एक कप में दूध, कॉफी और चीनी डालने से होती है. वह फिर मिश्रण को स्टील के जार में डालते हैं और अब जुगाड़ आता है! वीडियो में एक प्रेशर कुकर को दिखाया गया है जो एक मशीन से जुड़ा हुआ है जिसका इस्तेमाल कॉफी को मिलाने के लिए किया जाता है. जाहिर है, प्रेशर कुकर से निकलने वाली भाप का इस्तेमाल कॉफी को पूरी तरह से मिक्स करने के लिए किया जाता है. क्या यह सही नहीं है?
देखें Video:
इस वीडियो को अबतक 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हर कोई इस प्रेशऱ कुकर वाली जुगाड़ कॉफी मशीन को देखकर हैरान है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही बुजुर्ग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने ये शानदार कॉफी मशीन बनाई है.