दिल्ली की सड़कों पर खरगोश वाला हेलमेट लगाए भैंस की सवारी करता दिखा शख्स, Video देख भड़क उठी पब्लिक

वीडियो में, शख्स खरगोश-थीम वाला हेलमेट पहने हुए एक भैंस पर सवार होकर बिजी सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को निराश कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली की सड़कों पर खरगोश वाला हेलमेट लगाए भैंस की सवारी करता दिखा शख्स

आजकल पेट्रोल की कीमत कार मालिकों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. ऐसे में ज्यादातर लोग सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनते हैं, बाकी लोग ईंधन खर्च बचाने के लिए अपनी कारों को कम बाहर निकालते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए भैंस की सवारी करते देखा है? दिल्ली के इस शख्स की परिवहन की अजीब पसंद ने ध्यान आकर्षित किया है और साथ ही इंटरनेट पर लोगों में गुस्सा भी पैदा किया है.

इंस्टाग्राम पर bull_rider_077 नाम से मशहूर इस शख्स को भैंस की पीठ पर बैठकर ट्रैफिक के बीच चलते हुए देखा गया है. वीडियो में, शख्स खरगोश-थीम वाला हेलमेट पहने हुए एक भैंस पर सवार होकर बिजी सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को निराश कर दिया है.

देखें Video:

यह वीडियो वायरल हो गया है और इंटरनेट के एक बड़े हिस्से को इसने नाराज कर दिया है. शख्स के इंस्टाग्राम पेज पर एक नज़र डालने से पता चलता है कि वह अक्सर व्यस्त ट्रैफिक में सांड को बाहर निकालता है और रास्ते में आने-जाने वाले यात्रियों को हैरान कर देता है.

Advertisement

इस वायरल वीडियो से लोग बिल्कुल भी खुश नहीं थे. कई लोगों ने कमेंट किया, कि कैसे यह हरकत सिर्फ पशु क्रूरता है. कुछ लोग इस बात से हैरान थे कि उस शख्स को किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं रोका.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर Arvind Kejriwal की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी
Topics mentioned in this article