रात के अंधेरे में शख्स के हाथ लगा विशाल अजगर, देख लोगों के छूटे पसीने, लेकिन अगले ही पल..

इस दिल दहला देने वाले वीडियो में एक शख्स झाड़ियों से छिपे बड़े से अजगर का रेस्क्यू करता नजर आ रहा है. इस दौरान विशालकाय अजगर को देख वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
झाड़ियों से छिपे बड़े से अजगर को निकालता शख्स.

अजगर....जिसके नाम भर से ही लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं, सोचिए अगर वो राह चलते कभी आपके सामने आ जाए तो क्या होगा, यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. यूं तो सोशल मीडिया पर सांप की प्रजातियों के कई वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन इनमें से कुछ वीडियो दिल दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें एक शख्स झाड़ियों से छिपे बड़े से अजगर का रेस्क्यू करता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

चौंका देने वाले इस वीडियो में एक शख्स अजगर को पकड़ते दिखाई दे रहा है. इस दौरान विशालकाय अजगर शख्स को दबोचने की कोशिश करता नजर आता है. हालांकि, शख्स पेशेवर स्नेक कैचर था, इसलिए वह अजगर के चंगुल में फंसा नहीं, लेकिन अगर कोई और शख्स ऐसा करने की कोशिश करता, तो शायद अजगर उसका बुरा हाल कर सकता था. वीडियो में शख्स भारी-भरकम अजगर को किसी तरह खींचकर बाहर निकालता दिखाई पड़ता है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. 12 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को 96 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 19 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो देख चुके कुछ लोग शख्स को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि, 'मैंने आपको पहली बार इतने विशालकाय अजगर को पकड़ते देखा.' दूसरे शख्स ने लिखा, 'संभलकर भाई.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: Delhi पहुंचे CM Yogi, PM Modi और JP Nadda से की मुलाकात | Breaking News