Amazing Modification Car: बदलते समय में कार के साथ भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलते रहे हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक मॉडिफाइड कार का वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जिसे एक शख्स बीच सड़क पर दौड़ाते हुए नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि, इस कार में बग्गी के पहिए लगे हुए हैं, जिसे एक शख्स पहले सीधे और फिर उल्टा दौड़ाते नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है वीडियो
वीडियो में इस मॉडिफाइड कार को चलाते शख्स के करतब को देखकर आप भी चकित रह जाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @ScienceGuys_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'शख्स कार में बग्गी के पहिए लगाता है और फिर उसे उल्टा चलाता है.' इस वीडियो को 2.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 19 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
कार से जोड़ दिए बग्गी के पहिए
14 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स ने टेस्ला में 10 फीट के बड़े पहिए लगा दिए. यही नहीं शख्स ने गाड़ी को उल्टा चलाकर भी दिखाया है. वीडियो की शुरुआत में आपको एक सफेद रंग की कार दिखेगी, जिसमें बड़े-बड़े बग्गी के पहिए लगाए गए हैं, जो बड़ी ही रफ्तार के साथ ऊंची-नीची और समतल सड़क पर चलती नजर आ रही है. महज 17 सेकंड के इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, यह बहुत अच्छा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह आश्चर्य है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह अजीब लगता है कोई कार से बग्गी के पहियों को भी जोड़ सकता है.