फल बेचने वाली बुजुर्ग महिला की मदद के लिए शख्स ने किया कुछ ऐसा, लोग उसे लंबी उम्र की दुआएं देने लगे

एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) का एक शख्स एक बुजुर्ग महिला (Elderly woman) का उत्साह बढ़ाने के लिए उसके फलों का पूरा स्टॉक खरीद रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फल बेचने वाली बुजुर्ग महिला की मदद के लिए शख्स ने खरीद लिए सारे फल

कई बार छोटी-छोटी चीजों के लिए दूसरों की मदद करके बहुत खुशी मिलती है. इंटरनेट ऐसे संदेश देने वाले वीडियो से भरा पड़ा है. ऐसा ही एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) का एक शख्स एक बुजुर्ग महिला (Elderly woman) का उत्साह बढ़ाने के लिए उसके फलों का पूरा स्टॉक खरीद रहा है.

घर लौटते समय बिजनेस कंसल्टेंट और लुधियाना लाइव के संस्थापक कवल छाबड़ा (Kawal Chhabra) ने एक बूढ़ी महिला को ठेले पर फल बेचते देखा. वह फलों की कीमतों के बारे में पूछने के लिए उसके पास आए और उसके साथ बातचीत करने लगे.

62 वर्षीय महिला ने बताया कि वह तीन साल से अधिक समय से फल बेच रही है और हर दिन 12 घंटे स्टॉल पर बिताती है. जब उससे उसकी दैनिक कमाई के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि उस दिन उसने 100 रुपये कमाए थे. बुजुर्ग महिला की मदद करने और उसे खुशी देने के लिए, शख्स ने 3,000 रुपये के फलों का पूरा स्टॉक खरीदा.

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उस शख्स के दिल को छू लेने वाले भाव ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को छू लिया, जिन्होंने कमेंट सेक्शन में उसके इस दयालु भान की जमकर सराहना की.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “बहुत गर्व है वीरे (भाई). एक अन्य ने लिखा, “इसे आप पैसे का सही उपयोग कहते हैं.” पोस्ट पर एक कमेंट में लिखा है, "आप लंबी उम्र जिएं."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बावजूद कश्मीर क्यों आ रहे ये लोग | Tourist in Srinagar | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article