शख्स ने बवंडर के तूफान के बीच गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज़, प्यार के इज़हार का ऐसा अद्भुत अंदाज़ देख हैरान हो रहे लोग

कपल ने बातचीत में बताया कि उन्होंने पिछले साल जून में पहली बार मिलने का फैसला किया, ताकि वो स्टॉर्म चेज पर जा सकें. साउथ डकोटा की इस वायरल तस्वीर पर 37 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ज़्यादातर कपल्स के लिए एक सुंदर बैकग्राउंड या मोमबत्ती की रोशनी में डिनर करना ही खास हो सकता है. लेकिन, इंटरनेट पर वायरल हो रही कपल की एक तस्वीर में कुछ अनोखा देखने को मिला. जिसमें एक शख्स अपनी मंगेतर को बवंडर के तूफान के बीच प्रपोज करता नज़र आ रहा है. पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायस शेल्टन और पैगी बर्डोमास नाम के कपल पुराने ऑनलाइन दोस्त थे, जिन्हें मौसम का शौक था. कपल ने बातचीत में बताया कि उन्होंने पिछले साल जून में पहली बार मिलने का फैसला किया, ताकि वो स्टॉर्म चेज पर जा सकें. साउथ डकोटा की इस वायरल तस्वीर पर 37 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आए हैं. 

कपल की ये तस्वीर इसलिए खास है, क्योंकि इसके बैकग्राउंड में एक तूफान उठता नज़र आ रहा है. ड्रामा से भरे इस नज़ारे में अमेरिकी कपल ने साउथ डकोटा में आए एक बड़े बवंडर के सामने सगाई की. ब्रायस शेल्टन और पैगे बर्डोमास नाम के इस कपल ने बवंडर के सामने एक नाटकीय लेकिन रोमांटिक प्रपोजल किया. जिसे देख इंटरनेट यूजर्स भी काफी हैरान रह गए.

Advertisement

ये कपल खुद को तूफान का पीछा करने वाले कहते हैं और मौसम के शौकीन हैं. इस फोटो को ब्रैंडन कोपिक ने लिया है, जो एक तूफान का पीछा करने वाला और कपल का दोस्त भी है. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ये तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है. @BrandonCopicWx नाम के यूजर ने एक्स पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- @BryceShelton01 और @tornadopaigeyy को उनकी सगाई पर बधाई! अबतक इस पोस्ट को करीब 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 38 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

एक्स पर @tornadopaigeyy ने बवंडर और इंगेजमेंट रिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- इस दिन को कैसे कभी भी बेहतर बनाया जा सकता है. साउथ डकोटा में अपने जीवन के प्यार और जब मंगेतर के साथ यह अनुभव किया, क्योंकि उसने सबसे शानदार तरीके से प्रपोज किया है. मैं अपनी बाकी की ज़िदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता. 

Advertisement

@tornadopaigeyy ने एक्स पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे अपना बाकी जीवन अपने सबसे अच्छे दोस्त और लाइफ पार्टनर के साथ बिताने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें: टेम्पो पर लटक कर चाचा ने हवा में किया ऐसा कारनामा, हैरान हो जाएंगे जिम करने वाले, यूजर्स बोले - ये देसी घी का कमाल है

Featured Video Of The Day
Diarrhoea Se Darr Nahin: घर-घर जाकर बच्चों की जान बचाने का महा-अभियान