पति ने पत्नी को कहा- ‘निंजा’, बोला- समझ नहीं आ रहा कैसे करूं तारीफ, देखकर लोग भी करने लगे कुछ ऐसा

अपनी "निंजा" पत्नी के बारे में एक शख्स की पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पति ने पत्नी को कहा- ‘निंजा’, बोला- समझ नहीं आ रहा कैसे करूं तारीफ

महामारी ने दैनिक कार्य-जीवन संतुलन के लिए एक प्रश्न खड़ा कर दिया है. जबकि ज्यादातर लोग अपने घरों में आराम से काम करने के लिए रोमांचित थे, ज्यादातर महिलाओं ने शिकायत की, कि उन्हें घर में काम करने से कोई आराम नहीं मिलता. घर, बच्चों और काम के प्रबंधन की चौबीसों घंटे की जिम्मेदारियों के बीच लगभग कोई विराम नहीं होने के कारण, कई लोगों ने परेशान होने की शिकायत की. अब, अपनी "निंजा" पत्नी के बारे में एक शख्स की पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है.

जैसा कि महामारी ने लगभग सभी के लिए घर से काम करने के नए रूटीन की शुरुआत की, इस बात पर बहस छिड़ गई कि क्या यह कार्यालय में काम करने से बेहतर है. इस तरह की बहसों की हकीकत दिखाते हुए मार्केटिंग अधिकारी हिमांशु भगत ने किचन से काम करते हुए अपनी पत्नी की तस्वीर शेयर की.

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10