दूल्हे के जीजाजी का कारनामा देख लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए चटकारे, कहा- ये काम जीजा ही कर सकता है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक ऐसे जीजा का कारनामा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अक्सर आपने राह चलते सफर के दौरान ऐसी कई गाड़ियां देखी होंगी, जिनके पीछे लिखे स्लोगन, शायरी या फिर कोई लाइन कई बार दिल छू लेती है, तो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही गाड़ी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खूब मौज ले रहे हैं. यूं तो इन दिनों शादी की सीजन चल रहा है और ऐसे में कार या फिर बसों के पीछे दूल्हा-दुल्हन का दिल के शेप पर लिखा नाम या फिर कोई बात हर किसी का ध्यान खींच ही लेती है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में कार के पीछे जो लिखा है, उसे देखकर आप चाहकर भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

जीजा का कारनामा हुआ वायरल (Dulhe Ka Jija Ka Video)

इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसे जीजा का कारनामा खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो देख चुके कुछ लोग कह रहे हैं कि, हर जीजा शायद अब यही तरीका अपनाएगा. लोग कह रहे हैं कि, जीजा जी ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड शुरू कर दिया है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, हाईवे से एक गाड़ी जा रही होती है, जिस पर कुछ लिखा होता है. यूं तो आमतौर पर शादी वाली गाड़ियों पर दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा होता, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रही कार पर मोटे-मोटे अक्षरों पर लिखे पोस्टर में 'दूल्हे के जीजाजी' के साथ श्री गंगानगरवाले लिखा है. यही वजह है कि, यह वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो पर लोगों ने लिए चटकारे (Dulhe Ke Jija Heart Shape Poster)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो coach_gurumaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'वाह रे.' 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 54 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 81 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए चटकारे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गजब स्टाइल है कुछ भी कहो.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market खुलते ही हुआ क्रैश, Sensex 1100 अंक लुढ़का | Market Crash