गर्लफ्रेंड से झगड़े के दौरान अजीब काम करता था बॉयफ्रेंड, जानकर लड़की के उड़े होश, फिर जो किया, यूजर्स बोले- ब्रेकअप करो

एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ा होने के बाद जो किया वो रेडिट यूजर्स के बीच डिस्कशन का टॉपिक बना हुआ है. इस शख्स ने डिजिटल दुनिया में किस्सा शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गर्लफ्रेंड से लड़ाई के बीच नोट्स लिखता नज़र आया बॉयफ्रेंड, ये रही वजह

लड़ाई या झगड़ा  किसी भी रिश्ते में हो सकता है. वो पति पत्नी हों या गर्लफ्रेंड हों या बॉयफ्रेंड. लेकिन एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ा होने के बाद जो किया वो रेडिट यूजर्स के बीच डिस्कशन का टॉपिक बना हुआ है. इस शख्स ने डिजिटल दुनिया में किस्सा शेयर किया है. जिसमें वो खुद पुराने जमाने के तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड की बातों के नोट्स लिख रहा था. उसकी इस हरकत पर गर्लफ्रेंड भी उतनी ही हैरान रह गई जितना की दूसरे इंटरनेट यूजर्स. इस घटना के बारे में जानने के बाद यूजर्स ने उस शख्स को अपना रिश्ता ही खत्म करने की सलाह दे दी है.

AITA for transcribing my girlfriend's arguments during a fight in a notebook?
byu/ShelterAppropriate inAmItheAsshole

झगड़े के नोट्स

नोट्स तो आमतौर पर किसी टॉपिक को याद रखना हो तब बनाए जाते हैं. लेकिन एक रेडिट यूजर ने गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने पर उसके ही नोट्स बनाने शुरू कर दिए. पहले तो झगड़े के बीच गर्लफ्रेंड को उसका पैन और पेपर लेकर बैठना अजीब लगा. लेकिन जैसे ही उसने बोलना शुरू किया. शख्स ने उसकी बातों के नोट लिखना शुरू कर दिया. इससे गर्लफ्रेंड थोड़ा और नाराज हो गई. शख्स ने इस पोस्ट में ये भी बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड और उसमें अक्सर झगड़ा होता था. तब वो गैसलाइट गर्लफ्रेंड की तरह बिहेव करती थी. उसे उसकी कही बात ही याद दिलाने के लिए शख्स ने ये रास्ता चुना.

अलग होने की मिली सलाह

शख्स का ये पोस्ट शेयर करते ही यूजर्स ने उन्हें इस टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आने की सलाह दी है. एक यूजर ने गैसलाइट का मतलब बताते हुए लिखा कि जब वो आपको थोड़ा नीचा दिखाने के लिए अपने हिसाब से बातों को ट्विस्ट करती है तो इस रिलेशनशिप में रहने का क्या मतलब है. एक यूजर ने ये सवाल भी किया कि ऐसा करने की जरूरत ही क्यों पड़ी. जब रिलेशनशिप इतना खराब है तो स्पिल्ट क्यों नहीं हो जाते. एक यूजर ने ये भी लिखा कि इस तरह के गैसलाइट बिहेवियर से रिलेशनशिप कभी हेल्दी नहीं बन सकता.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe
Topics mentioned in this article