शख्स ने निकाली ऐसी आवाज़, इकट्ठा हो गए मोहल्ले के सारे कुत्ते, बुलाने की 'निंजा टेक्नीक' देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर himanshurajoriyaa नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने निकाली ऐसी आवाज़, इकट्ठा हो गए मोहल्ले के सारे कुत्ते

कुत्तों का इंसानों के साथ खास कनेक्शन होता है. ये बात काफी हद तक सच है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप देखेंगे कि एक शख्स कुत्तों की ऐसी आवाज़ निकालता है, कि खुद कुत्ते भी धोखा खा जाते हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर himanshurajoriyaa नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक पर बैठा है और कुत्तों जैसी आवाज़ निकालता है. उसकी आवाज़ सुनकर बाइक के आसपास धीरे-धीरे कुत्ते जमा होने लगते हैं. आवाज़ निकालने वाला शख्स ये देखकर काफी खुश हो रहा है.

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. साथ ही लोग खूब मजे भी ले रहे हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितनी कलाओ से पारंगत हो आज बता दो भाई. दूसरे ने लिखा, कुत्ते शख्स को अपना सरदार मान रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई पिछले जन्म मे ज़रूर कुत्ता ही होगा. चौथे यूजर ने लिखा, गलती से पिटबुल आ गया भगता हुआ तो सारा गेम ओवर. इस वीडियो के बारे में आपका क्या है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
India Afghanistan Relations: Tax माफ करना... भारत-अफगान रिश्तों पर बोले Amir Khan Muttaqi
Topics mentioned in this article