शख्स ने पुरानी ओमनी वैन का किया कायाकल्प, बदलकर रख दी पूरी गाड़ी, स्टाइलिश लुक के सामने लग्जरी कार भी पड़ेगी फीकी!

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने कैसे पुरानी ओमनी वैन को मोडिफाई करवाया है. शख्स ने अपनी कार को बिलकुल एक लग्जरी कार जैसा करवा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शख्स ने पुरानी ओमनी वैन का किया कायाकल्प, बदलकर रख दी पूरी गाड़ी

सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. आपने अबतक सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिनमें लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को मो़डिफाइड कर उसका पूरा लुक ही चेंज कर देते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पुरानी ओमनी वैन (Omni Van) की कायाकल्प ही बदलकर रख दी है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने कैसे पुरानी ओमनी वैन को मोडिफाई करवाया है. शख्स ने अपनी कार को बिलकुल एक लग्जरी कार जैसा करवा दिया है. ओमनी वैन का रंग रूप ऐसा बदल गया है कि देखकर कोई भी यह कह नहीं पाएगा कि ये एक पुरानी ओमनी वैन है. ग्रे कलर में स्टाइलिश हे़डलाइट्स के साथ वैन बेहद खूबसूरत लग रही है. गाड़ी के बैक साइड में प्रीमियम बैकलाइट्स भी लगाई हैं. लोगों को ये मोडिफाइड ओमनी कार बेहद पसंद आ रही है. 

देखें Video:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 8 अप्रैल को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अबतक करीब 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर गाड़ी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई एस गाड़ी तो मोडिफाई करवाने में कितना खर्चा आया. दूसरे ने कहा- गजब का टैलेंट है गाड़ी को स्टाइलिश बनाने वाले का. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

जी 20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों ने डल झील में की शिकारे की सैर

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में चलेगा SIR का मुद्दा...क्या बोले भैया? Baba Ka Dhaba | Bihar Politics