लड़कों का बाइक के प्रति अपार प्यार किसी से नहीं छिपा है. बॉयज बाइक को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं. एक बाइक ही होती है, जो उनके हर सफर में उनका साथ देती है. इसलिए बॉयज अपनी बाइक को दुल्हन की तरह सजाकर रखते हैं. बाइक के तो बहुत शौकीन देखें होंगे, जो अपनी गाड़ी को मॉडिफाई कर उसे रफ एंड टफ लुक देते हैं. जब बॉयज अपनी मॉडिफाई बाइक लेकर सड़क पर उतरते हैं, तो लोगों की नजरें उससे हटती नहीं है. लेकिन इस शख्स ने तो बाइक की दुनिया में अलग ही क्रांति लाने का काम किया है. वाहन ज्यादातर स्टील, लोहे और मजबूत धातुओं से बनते हैं, लेकिन इस शख्स ने लड़की से ही पूरी बाइक तैयार कर दी है.
कभी देखी है लकड़ी की बाइक ? (Wood Modify Bike Viral Video)
वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे इस शख्स ने अपनी स्प्लेंडर बाइक को लकड़ी से मॉडिफाई कर उसे अट्रैक्टिव लुक दिया है. लाइट ब्राउन और पॉलिश की गई लकड़ी से बनी इस बाइक को देखने के बाद किसी भी बॉय का इस पर दिल आ आएगा और वो इसे चलाने के ख्वाब देखने लगेगा. आप देखेंगे कि इस बाइक का फ्रंट, ऑयल टैंक, मडगार्ड्स आदी को लकड़ी से मॉडिफाई किया हुआ है. देखने में यह लकड़ी वाली टॉय बाइक लग रही है, लेकिन जब यह सड़क पर दौड़ेगी तो देखने वाले देखते रह जाएंगे. अब लोग इस बाइक अपने क्या रिएक्शन दे रहे हैं आइए जानते हैं.
देखें Video:
लकड़ी की बाइक देख लोग शॉक्ड (Netizens clap for this Talent)
वुड मॉडिफाई इस बाइक पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई बेहतरीन बाइक, लेकिन इसे बारिश से संभाल कर रखना'. दूसरा यूजर लिखता है, 'कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे यहां'. तीसरा यूजर लिखता है, 'भाई ऑर्डर देने के लिए नंबर शेयर कर दो'. चौथा यूजर लिखता है, 'वाओ, गजब, सुपर टैलेंट, बहुत शानदार'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'आपकी बाइक बहुत ही ईको-फ्रेंडली लग रही है'. अब लोग इस मॉडिफाई बाइक को देखने के बाद ऐसे ही शॉकिंग और तारीफ वाले कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: टाइगर को Kiss करता दिखा पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला नज़ारा