11 बच्चों के 56 वर्षीय पिता ने की 5वीं शादी, बच्चों-पोतों को मिलाकर 62 लोगों का है परिवार

56 Year Old Pakistan Man Story: इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान के रहने वाले 11 बच्चों के 56 वर्षीय पिता की पांचवीं शादी चर्चा में है, जो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

56 Year Old Man Married Five Times: कहते हैं कि जिंदगी में सच्चा प्यार बड़ी ही मुश्किलों से नसीब होता है, लेकिन पाकिस्तान में रहने वाला एक 56 साल का शख्स ऐसा है, जिसे एक या दो नहीं बल्कि पांच-पांच बार सच्चा प्यार नसीब हुआ है. बताया जा रहा है कि, इस शख्स की दस बेटियां हैं. बेटियों से पहले एक बेटा भी है. इस तरह 40 पोते मिलाकर कुल 62 सदस्यों से भरपूर ये परिवार हंसी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहा है.

डेली पाकिस्तान के मुताबिक, एक यूट्यूबर के माध्यम से ही पाकिस्तान के रहने वाले इस शख्स और उसकी कहानी लोगों से रूबरू हुई. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही शख्स ने पांचवी शादी की है. वहीं इन शादियों के पीछे का कारण बेटियों का अकेलापन बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, उनकी चार पत्नियां अब इस दुनिया में नहीं है. पाकिस्‍तान के रहने वाले इस 56 साल के शख्‍स का नाम शौकत बताया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Uttar Pradesh के पूर्व CM और सांसद Dinesh Sharma ने गिनाएं बजट के फायदे