पराठा बनाने का नया तरीका देख चकरा जाएगा सिर, शख्स ने ऐसे बनाया 'पिटाई पराठा', लोग बोले- भइया धोबी बनना चाहते थे...

कंटेंट क्रिएटर सौरभ बिरारी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पिटाई पराठा (Pitai Paratha).” क्लिप में रेहड़ी-पटरी वाले को अपने नंगे हाथों से बार-बार पीटकर पराठा बनाते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पराठा बनाने का नया तरीका देख चकरा जाएगा सिर, शख्स ने बनाया 'पिटाई पराठा'

पराठा (Paratha) बनाते एक शख्स के वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो देखकर आप हैरान हो सकते हैं, इस शख्स का पराठा बनाने का तरीका आम लोगों जैसा नहीं है. वो इसे बनाने के लिए बेलन का नहीं बल्कि अपने हाथों का उपयोग करता है. वीडियो ने लोगों को समान रूप से हैरान भी कर दिया है और निराश भी. जबकि कुछ ने वीडियो पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा, कि ऐसा लगता है कि उन्होंने 'पराठे को वापस आटा बना दिया है', वहीं बाकी ने स्वच्छता के बारे में चिंता जताई.

कंटेंट क्रिएटर सौरभ बिरारी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पिटाई पराठा (Pitai Paratha).” क्लिप में रेहड़ी-पटरी वाले को अपने नंगे हाथों से बार-बार पीटकर पराठा बनाते हुए दिखाया गया है. इससे परांठा कई टुकड़ों में टूट जाता है. वीडियो को 12 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. तब से इसे 5.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके अतिरिक्त, वीडियो को ढेर सारे लाइक और कमेंट मिले हैं, जिनमें स्विगी का एक कमेंट भी शामिल है. फूड डिलीवरी कंपनी ने लिखा, “पराठा बोल रहा: मुझे क्यों तोड़ा?"

देखें Video:

एक शख्स ने पोस्ट किया, "उसे ऐसे पीटना जैसे उस पर उसका पैसा बकाया हो." दूसरे ने मजाक में कहा, “आपने इसे मेरे लिए चबाया. धन्यवाद." तीसरे ने लिखा, “जब मेरी बाइक की सीट गंदी होती है.” चौथे ने लिखा, “बस क्यों?” पांचवें ने बताया, "कोई दस्ताने नहीं, कोई स्वच्छता नहीं." छठे ने ज़ाहिर किया, "भाई ने पराठे को वापस आटा बना दिया." सातवें ने लिखा, “भाई धोबी (कपड़े धोने वाला) बनना चाहता था, लेकिन उसके पिता ने उसे फूड स्टॉल खोलने के लिए मजबूर कर दिया.”

इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? क्या आपने कभी इस वीडियो में दिखाया गया 'पिटाई पराठा' खाया है?

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja
Topics mentioned in this article