भेल बनाने का तरीका या काला जादू... मिक्सचर बनाते हुए शख्स ने किया ऐसा कारनामा, Video देख हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

सुशांत घाडगे नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अजीबो गरीब स्टाइल में भेल बना रहे शख्स का वीडियो शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भेल बनाने की नई तकनीक हो रही वायरल

शाम को जब हल्की-फुल्की भूख लगी हो और सामने भेल का स्टॉल दिख जाए तो दिल खुश हो जाता है. समोसा-कचौड़ी जैसे मैदे वाली डीप फ्राइड स्नैकिंग ऑप्शन के सामने भेल (Bhel) थोड़ा हेल्दी लगता है. अब सोचिए की आप अपनी छोटी सी भूख को बाय-बाय बोलने के इरादे से भेल के किसी स्टॉल पर पहुंचते हैं और स्टॉल वाला कुछ ऐसे अंदाज में भेल बनाए की भूख की जगह भेल को ही बाय बोलना पड़ जाए, है न फनी. इससे भी ज्यादा फनी है इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा एक वीडियो जिसमें अजीबोगरीब स्टाइल में भेल बना रहा व्यक्ति कस्टमर के सिर पर सूखे भेल की बारिश करा देता है. भेल पेट में तो नहीं जा पाता लेकिन भेल की बारिश से ही कस्टमर को भूख मिटानी पड़ती है.

सूखे भेल की बारिश

सुशांत घाडगे नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अजीबोगरीब स्टाइल में भेल बना रहे शख्स का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में दो लोग एक भेल वाले के सामने खड़े दिखाई देते हैं और उससे एक सूखा भेल बनाने को कहते हैं. फिर क्या शख्स एक बर्तन में तीन चार चीजें डालता है और उसे मंत्र जाप कर रहे तांत्रिक की तरह हाथों का आड़ा-टेढ़ा घुमाते हुए भेल बनाने लगता है. भेल वाले के निराले स्टाइल को देखकर सामने खड़ा व्यक्ति भी ब्रेक डांस शुरू करता है लेकिन साथी के आंख दिखाने पर वापस सीधा खड़ा हो जाता है. इसके बाद जो होता है वह देख कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. भेल वाला डिब्बे को स्टाइल में हवा में उछालता है, फिर क्या कस्टमर के ऊपर सारे भेल की बारिश हो जाती है.

देखें Video:
 

'जादू टोना भेल'

इंस्टाग्राम पर वायरल इस फनी वीडियो पर यूजर्स का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है. कई लोग इसे अबेकस स्टाइल का भेल भी करार दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अजीबो-गरीब स्टाइल में भेल बना रहे शख्स के वीडियो को अब तक 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 3.6 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और अन्य 2.9 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "जादू टोना भेल." दूसरे यूजर ने लिखा, "अबेकस का इस्तेमाल इधर कर रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मौसम कैसा है? - भेल की बारिश हो रही है."


ये Video भी देखें:



 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!
Topics mentioned in this article