88 चम्मच को शरीर पर एक साथ चिपका कर शख्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अपनी इस उपलब्धि पर यह शख्स बताता है कि मैं शक्तियों को नियंत्रण में रख सकता हूं. मेरी कोशिश रहती है कि मैं ऑब्जेक्ट को अपने शरीर के साथ संतुलन बना सकूं. मेरे अंदर की जो शक्ति है उस पर मैं नियंत्रण रख सकूं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक शख्स हैं. अभी हाल ही में एक ऐसा वीीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं. दरअसल, एक शख्स अपने शरीर पर  88 चम्मचों को एकसाथ चिपका लिया है. ये एक तरह से विश्व रिकॉर्ड भी है. इससे पहले इस शख्स के पास ही ये रिकॉर्ड था. आखिर में सवाल ये उठता है कि कैसे एक शख्स 88 चम्मचों को अपने शरीर पर चिपका रखा है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं.

देखें वीडियो

दरअसल, ये शख्स इरान का है. इसका नाम अबलफजल साबेर मोख्तारी है. 2022 में इस शख्स ने अपने शरीर में 85 चम्मचों को चिपका कर एक विशव रिकॉर्ड कायम किया था. 2023 में शख्स ने 88 चम्मचों को अपने साथ चिपका कर एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया है. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस शख्स का नाम दर्ज़ है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement

अपनी इस उपलब्धि पर यह शख्स बताता है कि मैं शक्तियों को नियंत्रण में रख सकता हूं. मेरी कोशिश रहती है कि मैं ऑब्जेक्ट को अपने शरीर के साथ संतुलन बना सकूं. मेरे अंदर की जो शक्ति है उस पर मैं नियंत्रण रख सकूं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Rain: कर्नाटक में आफत की बारिश, उड़ गए छत, जनजीवन अस्तव्यस्त | Weather News | NDTV India