कोक-बनाना शेक का वायरल वीडियो देख बोले लोग- इसे कहते हैं दिमाग का दही करना

हाल ही में एक अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट लोगों के दिमाग का दही कर रहा है, जिसमें एक शख्स कोक-बनाना शेक बनाता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

आजकल लोग खाने के साथ-साथ ऐसे-ऐसे एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जिसे देखकर कई बार लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर होता है, तो कभी कुछ एक्सपेरिमेंट को देखकर लोगों की हंसी आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट लोगों के दिमाग का दही कर रहा है, जिसमें एक शख्स कोक-बनाना शेक बनाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर शायद आपके भी मुंह का स्वाद खराब हो सकता है.

यहां देखें वीडियो

अगर आप फलों का शेक पीना पसंद करते हैं, तो शायद यह वीडियो आपका जी खराब कर सकता है. क्या कभी आपने कोक बनाना शेक पिया है. अगर आपका जवाब ना है, तो हाल ही में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है. वीडियो में एक शख्स कोक-बनाना शेक बनाकर उसे पीता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान शख्स के चेहरे के एक्शप्रेशन देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स खूब बुरा-भला कहते हुए अपना गुस्सा उतार रहे हैं. वीडियो में सबसे पहले शख्स एक ग्लास में कोका कोला लेता है और फिर उसमें एक केला छीलकर डाल देता है. शख्स कोक और केला को अच्छी तरह मिलाकर उसे पी जाता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को foodmakescalhappy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे कई लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बस अब यही शेक बचा है ना पीने को.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसके तो किचन में जाने से बैन लगा देना चाहिए.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
'आप सच्चे भारतीय होते तो...' Rahul Gandhi पर क्यों भड़के Supreme Court के जज? | Galwan Valley | SC
Topics mentioned in this article