शख्स ने किया गजब जुगाड़, ईंट और सीमेंट से बना दिया फर्स्ट क्लास Cooler, IPS बोला- ‘हिंदुस्तानी Jugaad’ - देखें Video

इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने देसी जुगाड़ के जरिए ईंट और सीमेंट से ही कूलर बना लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शख्स ने किया गजब जुगाड़, ईंट और सीमेंट से बना दिया फर्स्ट क्लास Cooler

भारत के लोग जुगाड़ के जरिए अपना काम चलाने में दुनियाभर में सबसे आगे हैं. कितना भी मुश्किल काम क्यों न हो, वो अपने जुगाड़ से हर काम को आसान बना लेते हैं. लेकिन किसी भी काम को पूरा किए बिना हार नहीं मानते. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे जुगाड़ के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने देसी जुगाड़ के जरिए ईंट और सीमेंट से ही कूलर बना लिया है.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर ये वीडियो आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘कूलर बनाने वाले को #LG aur #BlueStar Company वाले ढूंढ रहे हैं.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि कूलर नजर आ रहा है, जो तेज रफ्तार में चल रहा है और खास बात ये है कि ये कूलर ईंट और सीमेंट से बना है. कूलर की टंकी सीमेंट की बनी है और उसकी बॉडी ईंट की. इस कूलर की बबनावट भी बिल्कुल प्लास्टिक और लोहे वाले कूलर जैसी है है.

Advertisement

लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 3 टन का लग रहा है. तो दूसरे यजर ने लिखा, टन टना टन लग रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab News: Gurdaspur से Amritsar तक Bomb Blast, बारूद के ढेर पर पंजाब? देखें बड़ी खबरें