शख्स ने रितिक रोशन के दिल ना दिया गाने पर किया जबरदस्त डांस, किलर डांस मूव्स ने जीता लोगों का दिल

एक मध्यम आयु वर्ग का शख्स है जो ऋतिक रोशन के दिल ना दिया गाने पर डांस कर रहा है और आपको भी इस शख्स का डांस जरूर पसंद आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शख्स ने रितिक रोशन के दिल ना दिया गाने पर किया जबरदस्त डांस

हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है और यह एक बहुत बड़ी सच्चाई है. आजकल, लोग सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. जहां आपने बॉलीवुड के विभिन्न गानों पर नाचते हुए लोगों के ढेर सारे वीडियो देखे होंगे, हमारे पास एक क्लिप है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इसमें एक मध्यम आयु वर्ग का शख्स है जो ऋतिक रोशन के दिल ना दिया (Hrithik Roshan's Dil Na Diya) गाने पर डांस कर रहा है और आपको भी इस शख्स का डांस जरूर पसंद आएगा.

अब वायरल हो रहे इस वीडियो को एस सुरेश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में सुरेश को 2006 की फिल्म कृष के प्रसिद्ध ट्रैक के लिए उत्साह के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है. उनकी किलर डांस मूव्स और यह कहना बिलुकल सही है कि उनकी ऊर्जा का स्तर और प्रदर्शन आपको हैरान कर देगा.

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अबतक करीब 50 हजार बार देखा जा चुका है. लोग एस सुरेश के प्रदर्शन के डांस के फैन हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उम्र सिर्फ एक संख्या है. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "आप एक वाइब हैं."

बता दें कि दिल ना दिया ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया गाना है. इसे कुणाल गांजावाला ने स्वर दिए हैं.
 

अपने मालिक के साथ टेबल पर बैठकर शतरंज खेलता है ये भालू, साथ में खाता है स्नैक्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन