सिर में गोली लगने के बाद भी 4 दिनों तक पार्टी करता रहा शख्स, पूरा मामला जान डॉक्टर्स के उड़े होश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 साल के शख्स ने कई दिनों तक पार्टी की और उसे इस बात का एहसास भी नहीं हुआ कि उसे गोली लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शख्स को नहीं हुआ गोली लगने का एहसास 4 दिनों तक करता रहा पार्टी

ब्राज़ील (Brazil) में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को लगा कि पार्टी करते समय उसके सिर पर पत्थर या इसी तरह की किसी चीज से चोट लगी है. बाद में पता चला कि यह गोली है. यह अक्सर कहा जाता है कि सच्चाई कल्पना से अधिक चौंकाने वाली होती है और इस आदमी की कहानी जो गोली लगने के बाद चार दिनों तक इधर-उधर घूमता रहा, उस कहावत का जीता जागता उदाहरण बन गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 साल के शख्स ने कई दिनों तक पार्टी की और उसे इस बात का एहसास भी नहीं हुआ कि उसे गोली लगी है.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, जब यह घटना घटी तब माटेउस फेसियो ब्राजील के रियो डी जनेरियो में एक बीच पर पार्टी कर रहा था. उसे लगा कि उसके सिर पर कुछ मारा गया है, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया और खून बहना बंद होने पर पार्टी करना जारी रखा.

गोली लगने के बाद भी पार्टी करता रहा शख्स

आउटलेट के मुताबिक, फैसियो ने यह सोचकर दोस्तों के साथ पार्टी करना जारी रखा कि उसे किसी चीज से चोट लगी है और चोट गंभीर नहीं है. हालांकि, उन्हें स्थिति की गंभीरता का एहसास तब हुआ जब जुइज़ डे फोरा में घर लौटने पर उन्हें लगा कि उनकी बाहें और उंगलियां उस तरह से काम नहीं कर रही हैं जिस तरह से उन्हें करना चाहिए.

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, फेसियो ने स्थानीय मीडिया को बताया, “मैंने सोचा कि यह एक बुरा मजाक था. जैसे किसी ने पत्थर उठाकर फेंक दिया हो. क्योंकि मैंने कुछ भी नहीं सुना. अगर मैंने शोर सुना होता तो शायद मुझे कुछ संदेह होता. लेकिन मैंने कुछ भी नहीं सुना, सब कुछ बिल्कुल सामान्य लग रहा था.''

Advertisement

सिर ने निकाली गई गोली

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट है कि बाद में फेसियो की सर्जरी की गई जो दो घंटे तक चली और डॉक्टर बिना किसी नुकसान के गोली निकालने में सफल रहे. फेसियो की मां लूसियाना ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि उन्हें अभी भी पूरी घटना पर यकीन नहीं हो रहा है. “जिन डॉक्टरों और नर्सों ने माट्यूस को देखा, उन्हें शायद ही इस पर विश्वास हुआ. एक व्यक्ति के सिर में गोली लगने के बाद भी चार दिन गुजारना और कुछ भी महसूस न होना समझ से परे है.''

Advertisement

Featured Video Of The Day
Monsoon Session:'डेढ़ लाख रुपए नहीं है, अब संसद नहीं आऊंगा' Kashmiri MP के एक-एक शब्द में झलका दर्द
Topics mentioned in this article