बॉस ने महिला को इसलिए दी नौकरी, ताकि काम के बीच Facebook खोलते ही मारे थप्पड़, Elon Musk ने दिया ये रिएक्शन

एक भारतीय-अमेरिकी (Indian-American Businessman) कारोबारी ने अपने यहां एक महिला को सिर्फ इसलिए नौकरी पर रखा है, ताकि वो काम के बीच फेसबुक खोलने पर थप्पड़ मारे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बॉस ने महिला को इसलिए दी नौकरी, ताकि काम के बीच Facebook खोलते ही मारे थप्पड़

फेसबुक (Facebook) आज हर किसी की जरूरत और हर किसी के लिए जरूरी बन चुका है. एक दिन अगर कोई फेसबुक ने देखे तो उसका दिन पूरा नहीं होता. लोगों को फेसबुक पर ऑनलाइन रहने की बुरी आदत भी पड़ गई है. फिर चाहे वो कहीं रास्ते में हों या घर पर, काम कर रहे हों या खाली बैठे हों, फेसबुक तो देखना ही है. ऐसे में एक भारतीय-अमेरिकी (Indian-American Businessman) कारोबारी ने अपने यहां एक महिला को सिर्फ इसलिए नौकरी पर रखा है, ताकि वो काम के बीच फेसबुक खोलने पर थप्पड़ मारे. सुनकर हर किसी को ये अजीब लगेगा, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. जिसके बाद इस पर एलन मस्क (Elon Musk) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस कारोबारी का नाम मनीष सेठी (Manish Sethi) है और थप्पड़ मारने का काम करने वाली महिला का नाम कारा (Kara). मनीष सेठी का कहना है कि थप्पड़ मारने वाली महिला जब भी उनके साथ होती है तो उनका काम अच्छा होता है. सेठी के मुताबिक, आम दिनों में उनके काम की प्रोडक्टिविटी 35-40 प्रतिशत के आस पास होती थी, लेकिन जब थप्पड़ मारने वाली महिला कारा उनके पास होती तो यह 98 फीसद तक चली जाती. थप्पड़ मारने वाली महिला कारा को एक 8 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी मिलती थी.

ये तकरीबन नौ साल पहले की बात है जब मनीष सेठी ने अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को यह जानकारी दी थी कि उन्होंने एक महिला को नौकरी पर रखा है जो उन्हें थप्पड़ मारती है. उस वक्त ये बात काफी सुर्खियों में रही थी. लेकिन, हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इस फोटो को सोशल मीडियो पर शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया. जिसके बाद ये वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सेठी ने 2012 में लिखा था 'अगर मैं अपना समय बर्बाद करूं तो आपको मुझे रोकना होगा और जरुरत पड़ी तो मुझे थप्पड़ भी मारना'. वहीं, अब एलन मस्क (Elon Musk) ने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए दो इमोजी पोस्ट किए. इस पर मनीष सेठी (Manish Sethi) ने भी लिखा कि 'इस तस्वीर में जो लड़का है वह मैं ही हूं. एलन मस्क के रिएक्शन के बाद शायद मेरी पहुंच और ज्यादा हो जाए'.

Featured Video Of The Day
Mumbai Rains: कमर तक भरा पानी..ठप पड़ी आर्थिक राजधानी, जलसैलाब से मुंबई बेहाल