आग की लपटों के बीच फंसे थे दो मासूम बच्चे, शख्स ने हीरो की तरह बचाई दोनों की जान...देखें Video

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video0 हो रहा है, उसमें एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर आग की लपटों से घिरे दो बच्चों की जान बचाता दिख रहा है. अब सोशल मीडिया पर हर कोई शख्स की बहादुरी की तारीफ कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

किसी भी इमारत (Building) में आग लगना यकीनन बेहद खतरनाक होता है. इस दौरान कई बार ऐसे खतरनाक हादसे घट जाते हैं, जिन्हें जख्म सदियों तक नहीं भरते. आग लगने पर किसी भी जग पर अफरातफरी मच जाती है. ऐसे में कई लोग खतरनाक हादसों का शिकार हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो मुश्किल सिचुएशन में हिम्मत दिखाते हुए लोगों की जान बचा लेते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video0 हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर आग की लपटों से घिरे दो बच्चों की जान बचाता दिख रहा है.

अब इस शख्स की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है. यह घटना संयुक्त राज्य अमेरिका के एरिजोना स्टेट (Arizona, United  State Of America) की है, जहां सर्दन एवेन्यू (Avenue) और गिल्बर्ट रोड के पास स्थित मेसा अपार्टमेंट में आग लग गई थी. जब फायर ब्रिगेड के अधिकारियों (Fire Fighters) को मेसा अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली, तो वे फौरन ही मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचते ही फौरन आग (Fire) बुझाना शुरू कर दिया, इसी दौरान उन्हें लगा कि एक अपार्टमेंट में दो मासूम बच्चे अब भी फंसे हुए हैं.

यहां देखिए वीडियो-

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV