पहली बार फ्लाइट में बैठे बुजुर्ग पति-पत्नी हो रहे थे परेशान, शख्स ने बिना बताए ऐसे की मदद, वायरल हुआ किस्सा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक सुदूर गाँव के रहने वाले दंपति ने पहली बार उड़ान भरी और हवाईअड्डे पर होने वाली बारीकियों से अनजान थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पहली बार फ्लाइट में बैठे बुजुर्ग पति-पत्नी हो रहे थे परेशान

हम सबको दूसरों के लिए हमेशा दयालु बनना चाहिए और जितना हो सके उतना लोगों की मदद करनी चाहिए. संभवत: मुख्य प्रेरणा अधिकारी अमिताभ शाह (Chief Inspiration Officer Amitabh Shah) ने हवाईअड्डे पर एक परेशान बुजुर्ग दंपत्ति को देखा तो कुछ ऐसा ही किया. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक सुदूर गाँव के रहने वाले दंपति ने पहली बार उड़ान भरी और हवाईअड्डे पर होने वाली बारीकियों से अनजान थे. हालांकि, अनजान जोड़े को शाह में एक दोस्त मिला, जिसने न केवल उन्हें हवाई अड्डे के माध्यम से मार्गदर्शन किया, बल्कि उन्हें सैंडविच भी खरीदकर दिया, यह मानते हुए कि वे भूखे और थके हुए थे. उन्होंने लिंक्डइन पर दोनों की एक तस्वीर भी शेयर की और उनकी कहानी अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की.

शाह ने लिंक्डइन पर कपल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैं कल दिल्ली एयरपोर्ट से कानपुर जा रहा था. तस्वीर में इस थके हुए कपल की लंबी यात्रा थी - यूपी के एक दूरदराज के गांव से आया था, दिल्ली हवाई अड्डे पर जाने के लिए 8 घंटे बस में सवार हुआ और फिर मेरे साथ कानपुर की फ्लाइट में सवार हुआ. मैंने उन्हें बोर्डिंग क्षेत्र में पूरी तरह से अनजान देखा और बता सकता था कि यह उनकी पहली यात्रा है और उन्हें अंग्रेजी नहीं आती है. मैं एक मुस्कान के साथ उनके पास गया और उनसे बस मेरे पीछे चलने को कहा. उन्होंने सोचा कि मैंने एयरलाइन के लिए काम किया है. ”

Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया
Topics mentioned in this article