दुनिया में कई लोगों को एडवेंचर (Adventure) का बड़ा शौक होता है. यही वजह है कि वो अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जो उन्हें रोमांचित करता हों. मगर कुछ एक बार एडवेंचर की दीवानगी लोगों के जी का जंजाल बना जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई एडवेंचर (Adventure) करने से पहले कई बार सोचेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पैराग्लाइडिंग कर रही होती है, तभी एक शख्स बिना रस्सी के ही उसके साथ लटक जाता है. इसके बाद का नजारा किसी को भी डरा सकता है
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स रस्सी या कोई सेफ्टी के बिना वो हवा में पैराग्लाइडिंग के साथ झूलता नजर आता है. एक जानकारी के मुताबिक यह मामला Chile का है. जहां एक शख्स जो कि इंस्टक्टर है. जो महिला पैराग्लाइडिंग करने आती है वो उसकी रस्सी बांध रहा होता है. लेकिन इसी बीच हवा तेज चल जाती है. वो शख्स पैराग्लाइडिंग के साथ ही लटक जाता है. इस दौरान वो बस अपने हाथों से एक रस्सी को पकड़ रखा होता है इसके सहारे ही वो हवा में झूल रहा होता है.
यहां देखिए वीडियो-
हालांकि जब हवा धीमी होती है तो पैराग्लाइड का पायलट उसे एक पहाड़ के पास लेकर जाता है. जहां उस शख्स को सुरक्षित नीचे उतार लिया जाता है. इस हादसे में शख्स की जान भी जा सकती थी. खैर गनीमत ये रही कि कि कोई हादसा नहीं घटा. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं. पिछले दिनों भी एक ऐसा ही वाकया घटा था, जिसमें एक कपल (Couple) पैराशूट राइड का मजा लेने के लिए उसपर सवार होते हैं लेकिन थोड़ी ही देर में उनके पैराशूट की रस्सी टूट जाती है और पैरासेलिंग का लुत्फ उठाने वाला यह कपल हादसे का शिकार हो जाता है.