iPhone 14 में क्रैश डिटेक्शन चेक करने के लिए शख्स ने अपनी कार का एक्सीडेंट करवा दिया

टेस्ट के दौरान क्रैश डिटेक्शन को नोटिफिकेशन TechRax को दो बार मिला यानी क्रैश डिटेक्शन टेस्ट में iPhone 14 Pro पास हो गया. दोनों बार यह फीचर 20 सेकेंड के लिए एक्टिव हुआ था और काउंटडाउन टाइमर भी चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

अभी हाल ही में एपल ने iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है. इस नए फोन में कई नए फीचर्स मौजूद हैं. देखा जाए तो इसमें चार नए आईफोन लॉन्च किए गए हैं. iPhone 14 सीरीज के साथ एपल ने दो बड़े फीचर दिए हैं, जिनमें एक क्रैश डिटेक्शन है और दूसरा सैटेलाइट कनेक्टिविटी है. इस फीचर का इस्तमाल करने के लिए एक यूट्यूबर ने अपनी कार का एक्सीडेंट करवा दिया. सोशल मीडिया पर इस प्रयोग का वीडियो वायरल भी हो रहा है. TechRax नाम के एक यूट्यूबर ने Mercury Grand Marquis की एक कार को पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल सेटअप के साथ तैयार की. उसके बाद उसमें iPhone 14 Pro को बांधकर क्रैश करवा दिया. कार में रिकॉर्डिंग के लिए GoPro कैमरा लगा हुआ था. सोसल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे इस प्रक्रया को शूट किया जा रहा है. क्रैश डिटेक्शन टेस्ट में iPhone 14 Pro पास हो गया. दोनों बार यह फीचर 20 सेकेंड के लिए एक्टिव हुआ था और काउंटडाउन टाइमर भी चल रहा था. इस टेस्ट में कार को भी ठीक-ठाक नुकसान हुआ है. दूसरे क्रैश में कार के दोनों एयरबैग खुल गए थे. मगर, भूल से भी ऐसे टेस्ट आप ना करें. ये एक्सपर्ट्स की टीम ने अपनी निगरानी में परीक्षण की है.

Apple ने iPhone 14 सीरीज और एपल वॉच के साथ क्रैश डिटेक्शन दिया है और पहले के मुकाबले बेहतर जायरोस्कोप, नए जी-फोर्स एक्सेलिरोमीटर, माइक्रोफोन, बैरोमीटर, जीपीएस और एडवांस एल्गोरिद्म का दावा किया है. यह फीचर कार क्रैश के दौरान ऑटोमेटिक इमरजेंसी नंबर पर फोन लगा देते हैं और ऑडियो मैसेज भेजते हैं, हालांकि आप इस फीचर को अपनी कार में ना ही ट्राई करें तो बेहतर होगा.
 

Featured Video Of The Day
Baba Chaitanyananda की 'Dirty Chats' EXPOSED! | Syed Suhail