जिम में गर्लफ्रेंड उड़ा ले गया कोई, तो भड़के बॉयफ्रेंड ने Gym पर फोड़ दिया ठीकरा, वन स्टार रेटिंग देकर रिव्यू में लिखी दुख भरी दास्तां

एक्स पर शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, उस शख्स ने जिम को खराब रेटिंग इसलिए दी क्यों उस जिम में आने वाले एक दूसरे शख्स ने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे छीन लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिम में दूसरा शख्स चुरा ले गया गर्लफ्रेंड तो शख्स ने जिम पर ऐसे उतारा गुस्सा

पुणे स्थित एक जिम के लिए एक शख्स की वन-स्टार रेटिंग ऑनलाइन वायरल हो गई है और इसने सोशल मीडिया यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है. एक्स पर शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, उस शख्स ने जिम को खराब रेटिंग इसलिए दी क्योंकी उसकी गर्लफ्रेंड उस जिम में आने वाले एक दूसरे शख्स के साथ चली गई और उसे धोखा दे दिया.

एक्स पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक शख्स ने गूगल के रेटिंग सेक्शन में जाकर लिखा, "मैंने कुछ महीने पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्लास जॉइन की थी. यह जगह अच्छी है, लोग अच्छे हैं लेकिन 1 स्टार इसलिए क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड (गर्लफ्रेंड) श्रुति ने सेंटर में 'अभिषेक' नाम के एक लड़के के साथ मिलकर मुझे धोखा दिया."

उस शख्स ने बताया कि पहले तो उसे लगा कि वे सिर्फ़ दोस्त हैं, लेकिन बाद में मामला गंभीर हो गया. "शुरू में, मुझे लगा कि वह सिर्फ़ उसके साथ दोस्ताना व्यवहार कर रहा है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह उसे मुझसे चुरा रहा है. मैंने अपना प्रोटीन शेक भी अभिषेक के साथ शेयर किया, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया. अब, वे साथ में वर्कआउट करते हैं और मैं अकेला हूं."

X यूजर सोहम ने गुरुवार को एक्स पर रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर किया. तब से, पोस्ट को 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 24,000 से ज्यादा लाइक मिले. कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, "सुना है कि प्रोटीन शेयर करने वाले जिम ब्रोस बिना किसी टैग के हमेशा के लिए दोस्त बन जाते हैं, लेकिन यहां कुछ और चल रहा है." दूसरे ने मजाकिया लहजे में लिखा, "ब्रो ने प्रोटीन शेयर करने के सबसे पवित्र बंधन को तोड़ दिया." वहीं एक अन्य ने लिखा, "इस समीक्षा के बाद ब्रो की ब्रेकअप पार्टी अब कल्ट द्वारा प्रायोजित की जाएगी."

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: ज्योतिष और विज्ञान का संयोग! क्या कहते हैं विशेषज्ञ? | Blood Moon की सच्चाई
Topics mentioned in this article